Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पैराडाइस पेपर्स : मौनव्रत में होने की रवींद्र किशोर सिन्हा ने बात की

पैराडाइज पेपर्स लीक में बीजेपी के राज्यसभा सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा का कथित तौर पर नाम आने के बाद सिन्हा पत्रकारों के सवालो का जवाब देने से बचते दिखे । सोमवार को जब पत्रकारो ने उनसे इस बाबत सवाल पुछा तो वह चुप्पी साध गए । सवाल का जवाब देने की बजाए सांसद सिन्हा ने एक पर्ची पर मौनव्रत रखने की बात कह दी । बता दें कि पनामा पेपर्स के बाद अब पैराडाइज पेपर्स के जरिए विश्व के १८० देशों के कई अमीर और शक्तिशाली लोगों के गुप्त निवेश की जानकारी मिली हैं, जिसमें बीजेपी के राज्यसभा आरके सिन्हा सहित ७१४ भारतीयों के नाम शामिल है ।
दरअसल पैराडाइज पेपर्स उनके नाम होने के चलते अब मीडिया ने सवाल किया तो पहले तो उन्होंने सिर हिलाकर जवाब देने से मना कर दिया । इसके बाद पत्रकारों से २०१४ में बिहार से सांसद चुने गये आरके सिन्हा की गिनती पार्टी के अमीर नेताओं में होती है । पूर्व पत्रकार रवींद्र किशोर की कंपनी एसआईएस सिक्योरिटीज काम नाम भी सामने आया है । दस्तावेज मेैं दावा किया गया है कि इस कंपनी की विदेश में दो कंपनियां हैं । माल्टा रजिस्ट्री के रेकॉर्ड के मुताबिक एसआईएस सिक्योरिटीज की सहायक कंपनी एसआईएस एशिया पसिफिक होल्डिंग्स २००८ में माल्टा में रजिस्टर्ड हुई । सिन्हा की पत्नी रीत किशोर इस कंपनी की डायरेक्टर हैं । इसी के साथ एसआईएस इंटरनैशनल होल्डिंग्स लिमिटेड ब्रिटिश वर्जिन द्‌वीप समुह में शामिल है ।

Related posts

मेघालय में अकेले चुनाव लड़ेगी भारतीय जनता पार्टी

aapnugujarat

देश में कुल बेरोजगारी दर 6.1%, 8 राज्यों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर

aapnugujarat

Complete ban on selling and bursting firecrackers this Diwali : Telangana HC

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1