Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

किसी भी वक्त छिड़ सकता हैं परमाणु युद्ध : उत्तर कोरिया

युनाइटेड नेशंस में उत्तर कोरिया के उप उच्चायुक्त ने कहा है कि कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति अब अपने चरम पर पहुंच गई हैं और किसी भी समय परमाणु युद्ध छिड़ सकता हैं । किम इन रयोंग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की निरस्त्रीकरण समिति को बताया कि दुनिया में सिर्फ उत्तर कोरिया ऐसा देश है जो सन १९७० के दशक से ही अमेरिका द्वारा सीधे परमाणु हमले के खतरे में रह रहा हैं । किम ने कहा कि उत्तर कोरिया को अपनी सुरक्षा के अधिकार के तहत परमाणु हथियार रखने का हक हैं । किम ने अमेरिका की तरफ से कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु संपत्ति का प्रदर्शन करने के लिए हर साल होने वाले सैन्य अभ्यास पर भी निशाना साधा । इसके बाद किम ने अपने नेता किम जोंग उन को मारे जाने के लिए अमेरिकी सीक्रिट ओपरेशन पर भी चर्चा की ओर इसे सबसे ज्यादा खतरनाक बताया । किम ने कहा कि इस साल उत्तर कोरिया ने न्यूक्लियर फोर्स तैयार की है और अब वह पूरी तरह परमाणु शक्ति बन गया हैं जिसके पास अलग अलग तरह के बम हैं, जिसमें ऐटम बम, हाईड्रोजन बम और अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक रोकेट्‌स हैं । पूरा अमेरिका हमारी मिसाइलों की जद में और अगर अमेरिका ने हमारे क्षेत्र में घुसने की कोशिश की या फिर एक इंच भी छुआ तो वह हमारी तरफ से कठोर सजा पाने से बच नहीं पाएगा । किम ने अपने भाषण में आगे उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच बढ़ती धमकियों और संयुक्त राष्ट्र के कड़े प्रतिबंधों पर भी बोला । रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के मद्देनजर उत्तर कोरिया से आर्थिक वैज्ञानिक और अन्य क्षेत्र में संबंधों को घटा रहे हैं । इसके अलावा यूरोपियन यूनियन में भी प्योंगयांग पर परमाणु हथियार विकसित करने की वजह से नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी ।

Related posts

US prez Trump hit back as UK’s top envoy calls his White House “inept”, “uniquely dysfunctional”

aapnugujarat

OIC ने कश्मीर मुद्दे पर बदला स्टैंड, भारत ने जताया कड़ा एतराज

aapnugujarat

ઇસ્લામને પોતાના પ્રમાણે ઢાળશે ચીન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1