Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात चुनाव दिसम्बर में आयोजित होगेः चुनाव आयोग का संकेत

गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर केन्द्रीय चुनाव आयोग की टीम गुजरात की दो दिन की मुलाकात पर आयी थी । इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अग्रणियों, प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों तथा सत्ताधीशों के साथ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श किया गया था । केन्द्रीय चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनावों को मुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध व्यक्त की थी । मुख्य चुनाव कमिशनर ए.के. ज्योति ने बताया है कि, राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान ५५ हजार जितने पुलिस स्टेशन खड़े किए जायेंगे, जहां सीसीटीवी कैमरे, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सहित की फुल प्रूफ व्यवस्था तैनात होगी।

उन्होंने आगे बताया है कि, गुजरात राज्य में २५ सितम्बर को मतदाता सूची सुधार पूरी हो गई थी और राज्य में कुल १० लाख, ४६ हजार नये मतदाता शामिल हुए । इसके साथ राज्य के कुल मतदाता ४ करोड़ ३३ लाख मतदाता दर्ज किए गए हैं । चुनाव के दौरान पैसे का दुरुपयोग रोकने के लिए इन्कमटैक्स विभाग के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा । सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर केन्द्र सरकार में अर्धसैनिक बलों सहित की सुरक्षा बलों की मदद मांगी जायेगी । उन्होंने बताया है कि, दो दिन की गुजरात की मुलाकात के दौरान हमने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अग्रणियों, प्रतिनिधियों और लोगों से मिलकर कई पेशकश की है और अच्छे तरीके से न्यायूपूर्ण माहौल में विधानसभा चुनाव आयोजित हो इसके लिए आपत्ति-सूझावों को पेश किया गया है । जिसमें राजनीतिक पार्टियों ने विशेष तो चुनाव के दौरान पैसे का दुरुपयोग नहीं हो इसे देखने के लिए, मतदाता सूची में कोई गडबड़ी नहीं हो इसके लिए सतर्क रहने, वोटर स्लीप का वितरण सरकारी अधिकारी द्वारा जो किया जाए सहित के विभिन्न मुद्दे पर पेशकश और मांग की थी । जिसे हमने ध्यान में लिया है और यह सभी मामलों का चुनाव की प्रक्रिया के दौरान पालन हो इसका हम ध्यान रखेंगे ।

Related posts

વરાછાના પ્રૌઢને હનીટ્રેપની બાટલીમાં ઉતારી લાખો ખંખેર્યા

aapnugujarat

ગંદકી ફેલાવનારા ૧૬૫થી વધુ એકમો સીલ

aapnugujarat

અંગારકી ચોથ પ્રસંગે ગણેશ મંદિરોમાં શ્રદ્ધાળુઓ ઉમટ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1