Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में सब्जी की आय ५० फीसदी कमी से कींमत बढ़ी

पहले बारिश खींचने से सब्जी की कीमत बढ़ गई थी और अब भारी बारिश के कारण सब्जी की फसल नष्ट हो जाने से कीमत बढ़ गई है । हिसाब करने पर महिलाओं का बजट बिगड़ गया है । सावन की शुरूआत और त्यौहारों की सिजन निकट है तब महिलाओं को महंगी कीमत की सब्जी खरीदी करना अनिवार्य हो गया है । अभी नई सब्जी का स्टोक बाजार में आने पर अभी एक महीना लगेगा । इसी वजह से महिलाओं को सामान्य कीमत पर सब्जी खरीदने के लिए महीना इंतजार करना पड़ेगा । शहर में टमाटर की कीमत बढ़कर १३० रुपया हो गया है । गुजरात और महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश की वजह से सब्जी की बुवाई को नुकसान हुआ है । खेतों में फसल धुल गया है, जिसके कारण सब्जी की आय की आपूर्ति ५० फीसदी कम होने पर कीमत बढ़ गई है । इस बारे में एपीएमसी के सेक्रेटरी दीपक पटेल ने बताया है कि बारिश के कारण फसल को नुकसान होने के अलावा दूसरे राज्य में से होती टमाटर सहित की आय में कमी हुई है, लेकिन ट्रान्सपोर्टेशन खर्च बढ़े इसी वजह से महंगी पडती है । नई सब्जी आने पर महीने से ज्यादा समय लग सकता है । मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से से हररोज टमाटर की ट्रक की आयात ३५ ट्रक जितनी थी । यह घटकर १२ हुई है । टमाटर ही नहीं, मिर्ची और धनिया की कीमत प्रतिकिलो २०० रुपये हो गई है । उल्लेखनीय हैं कि पिछले कुछ दिनों से सब्जियों की कीमत काफी वृद्धि देखने मिल रही हैं । और फिलहाल सब्जियों की कीमत कम होने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही हैं । जिसके कारण महिलाएं परेशान हो गई हैं ।

Related posts

વડોદરામાં સેક્સ રેકેટ ઝડપાયું

aapnugujarat

તા. ૧૯ એપ્રિલનાં રોજ અમદાવાદ ખાતે રાજપુત યુવા મેગા પરિચય મિલન કાર્યક્રમ યોજાશે

aapnugujarat

સુરતમાં ૪ ઉમેદવારોના નામ બદલી કરાતા, કોંગ્રેસ વિરુદ્ધ સુત્રોચ્ચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1