Aapnu Gujarat
ગુજરાત

निजी बसों में यात्रा करना अब जल्द महंगा हो सकता हैं

अगस्त की छुट्टियों और दीपावली वेकेशन में वतन जाने के लिए अन्य राज्यों में घूमने जाने की प्लानिंग करनेवालों ने अपने बजट में अब ५ से ८ हजार की वृद्धि करनी पड़ेगी । १ जुलाई से समग्र देश में लागू हुए जीएसटी के कारण एसी बस होटल आदि के टैक्स में वृद्धि होने पर अब टूर महंगी होगी ।सिर्फ टूर नहीं एसी कोच लक्जरी बस में घूमने जाने के लिए भी बजट बढ़ाना पड़ेगा । क्योंकि आगामी एक सप्ताह में निजी लक्जरी बस में भी १० रुपये से ५० रुपये की वृद्धि होने की संभावना है । अहमदाबाद से भावनगर, राजकोट, आबू, अमरेली, सूरत, मुंबई, पूना, दीव, नाथद्वारा जाती निजी लक्जरी बस की कीमत में भी वृद्धि होगी । इस बारे में अखिल गुजरात ट्रावेल्स एसोसिएशन के संगठनमंत्री राजभा गोहिल ने बताया है कि जीएसटी के कारण सभी टैक्स खत्म हो और एक ही टैक्स चुकाने का हो तो बस सेवा सस्ती होगी, टायरों की कीमत में वृद्धि, ५ फीसदी एसी बस पर जीएसटी टोलटैक्स, सर्विस टैक्स, इन्कमटैक्स ज्यादा चुकाना होता है । इसी वजह से कुछ ही दिनों में एसोसिएशन की मीटिंग में कीमत वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा । निजी लक्जरी बसों की सीटिंग, स्लीपर और दूरी के अनुसार १० से ५० रुपये तक की किराये में वृद्धि होगी । दूसरी तरफ टूर्स ओपरेटर्स एंड ट्रावेल्स एजेन्ट एसोसिएशन  ऑफ गुजरात के सेक्रेटरी अनुज पाठक ने बताया है कि आगामी त्यौहार और दीपावली वेकेशन की सिजन में आयोजित टूर ऊपर जीएसटी की असर होगी । हरएक टूर पैकेज में ५ से १० हजार रुपये तक की वृद्धि की संभावना है । ग्राहकों पर ४.५ फीसदी टैक्स था । जो बढ़कर इस वर्ष नौ फीसदी हुई है । इसके साथ टूर ओपरेटरों ने एसी बस, होटल और सभी लक्जरी सुविधा के लिए जीएसटी के अनुसार ज्यादा रकम चुकाने की वजह से टूर पैकेज महंगी होगी । जीएसटी में टूर्स एंड ट्रावेल्स पर १५ फीसदी सर्विस टैक्स लगता था जो अब १८ फीसदी लगेगा ।

Related posts

પ.પૂ.શ્રી જગદીશાનંદજીની ૬૫મી વર્ષગાંઠ નિમિતે નવો રેકોર્ડ : ૧૦૦૮ કિલોની અવધૂતી ખીચડી તૈયાર થઈ

aapnugujarat

ચોમાસામાં દાબોસા વોટર ફોલ બન્યો પ્રવાસીઓનું ફેવરિટ ટુરિસ્ટ પેલેસ

editor

કેન્દ્રિય ચૂંટણી નિરીક્ષક અશોકકુમાર, આનંદ અગ્રવાલ અને સંદીપ પાટીલે જિલ્લા ચૂંટણીતંત્ર સાથે સંયુક્ત બેઠક યોજીને કામગીરીની કરેલી સમીક્ષા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1