Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में कोरोना के मामले 70 लाख के करीब

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 82,753 लोग स्वस्थ हुये हैं जिसके बाद सक्रिय मामले 10,407 से कम होकर 8,83,185 पर आ गए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 82,753 लोग स्वस्थ हुए हैं और इन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। इसके बाद देश में इस प्राणघातक कोरोना वायरस से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 59,88,823 हो गयी है।
इस अवधि में 73,272 और लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 69,79,424 हो गया है। देश में पिछले रविवार से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में 926 मरीजों की मौत होने के बाद देश में इस महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 1,07,416 हो गया है। वर्तमान में कोरोना के सक्रिय मामले 8,93,592 हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों का प्रतिशत 12.85, रोगमुक्त होने वालों का प्रतिशत 85.81 है जबकि मृत्यु दर 1.54 प्रतिशत है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 5,491 से कम होकर 2,36,947 रह गये हैं और इस दौरान 303 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 39,932 हो गयी है। इस दौरान 17,323 लोग संक्रमणमुक्त भी हुये हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 12,29,339 हो गयी है। संतोष, प्रियंका

Related posts

आनंद विहार और उधमपुर के बीच स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन

aapnugujarat

2 arrested with 11 Kg gold, foreign currency at Chennai airport

aapnugujarat

૧૦ ટકા અનામતનો વિરોધ શરુ, દલિત અને ઓબીસી સંગઠનોની આંદોલનની ચીમકી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1