Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में पौने दो लाख परिवारों को करवाया गृह प्रवेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (पीएम मोदी) ने आज मध्य प्रदेश के पौने दो लाख परिवारों को बड़ी सौगात दी। आज पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 12 हजार गांवों में निर्मित घरों पौने दो लाख परिवारों को गृह प्रवेश करवाया। ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने उन परिवारों को बधाई दी। वही पीएम मोदी ने कहा कि यदि कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए, आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता। इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी। ग्रामीण योजना के लाभार्थी ग्वालियर के नरेन्द्र नामदेव ने पीएम मोदी से बातचीत करते हुए आर्टिकल-370 और तीन तलाक का जिक्र किया। तो पीएम मोदी ने उनसे पूछ लिया- चुनाव लड़ना चाहते हैं क्या? वहीं पीएम मोदी ने इस योजना के लाभार्थियों से योजना के लाभ प्राप्त करने में किन किन परेशानियों की सामना करना पड़ा। घर बनाने के लिए सरकार से जो पैसे मिले, उसे पाने में किसी तरह की दिक्कत हुई क्या? क्या किसी ने आपसे इसके लिए पैसे मांगे या फिर परेशान किया हो? इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होंगी। इस सौगात के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि यह मध्यप्रदेश के लिए अपार हर्ष व उल्लास का दिन है।

Related posts

Arvind Kumar appointed as IB chief, Samant Goel to be new RAW chief

aapnugujarat

સુપ્રિમ કોર્ટે ૨૦ હજાર કરોડના શારદા ચિટફંડ કૌભાંડમાં તપાસ કરવાની ‘ના’ પાડી

aapnugujarat

अब मानसिक संतुलन खो चुकी हैं कांग्रेस पार्टी : भाजपा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1