Aapnu Gujarat
મનોરંજન

SSR CASE : NCB ने ड्रग्स मामले में मिरांडा व शौविक से जुड़े शख्स को किया गिरफ्तार

अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत की मौत के मामले ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी)ने अब्दुल बासित परिहार को मुंबई के बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया है। उसका कनेक्शन सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से बताया जा रहा है। मिरांडा पर मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के कहने पर ड्रग्स खरीदने का आरोप है। इस केस से जुड़े जैद विलात्रा को भी गिरफ्तार किया है। जैद पर मुंबई के हाई-प्रोफाइ़ल पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। एजेंसी ने पिछले सप्ताह ड्रग्स की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों से पूछताछ में अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा का नाम सामने आया था, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। महाराष्ट्र, दिल्ली और गोवा में स्थित कुछ और ऐसे ही तस्कर एजेंसी के संदेह के घेरे में हैं। एनसीबी ने बताया कि पिछले हफ्ते मुंबई में छापेमारी की गई। इस दौरान अब्बास लखानी और कर्ण अरोड़ा के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से क्यूरेटेड मारिजुआना जब्त किया गया। इसके बाद अब्बास लखानी के साथ जैद विलात्रा का लिंक सामने आया। एनसीबी के अनुसार जैद विलात्रा ने खुलासा किया कि वह बांद्रा में एक खाने की दुकान चलाता है। लॉकडाउन के बाद इससे कमाई नहीं हो पा रही थी। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह ड्रग पेडलिंग का काम करता है, जिसके माध्यम से उसकी अच्छी कमाई होती है। एनसीबी ने आगे बताया कि पूछताछ के आधार पर, बांद्रा निवासी बासित परिहार को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशन) केपीएस मल्होत्रा की अध्यक्षता में दिल्ली की एक विशेष एनसीबी टीम मामले में जांच कर रही है। टीम में मुंबई के एजेंसी अधिकारी भी शामिल हैं और इसका गठन एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने किया है।एजेंसी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत एक मामला दर्ज किया। ईडी द्वारा रिया के मोबाइल से मैसेज रीट्राइव करने के बाद मामले में ड्रग्स एंगल सामना आया था।

Related posts

હું પઝેસિવ ગર્લફ્રેન્ડ નથીઃ આલિયા

aapnugujarat

પ્રિયંકા, અનુષ્કાની જેમ ફિલ્મ નિર્માણ ક્ષેત્રે હુમા કુરેશી કુદશે

aapnugujarat

પરિણીતી સૈફ અલી ખાન સાથે લગ્ન કરવા માંગતી હતી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1