Aapnu Gujarat
મનોરંજન

यूपीएससी स्टूडेंट ने सोनू सूद से मांगी किताबें खरीदने में मदद, एक्टर बोले – पता भेजो

सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान जो दरियादिली दिखाई उसने उन्हें लोगों के बीच मसीहा बना दिया। जहां एक ओर एक्टर अपने नेक काम के इस सिलसिले को जारी रखे हुए हैं, तो वहीं लोगों को भी उनसे उम्मीद बरकरार है। इसी उम्मीद में एक स्टूडेंट ने ट्वीट कर सोनू से किताब खरीदने में मदद मांगी थी। स्टूडेंट की इस परेशानी को दूर करते हुए सोनू सूद ने भी मदद का हाथ बढ़ाया। स्टूडेंट ने ट्वीट कर कहा था- ‘सर प्लीज मुझे यूपीएससी की किताबें खरीदने में मदद करें। मैं इन किताबों के बगैर तैयारी शुरू नहीं कर सकता। किताब दिलाने में मेरी मदद करें’। छात्र की इस रिक्वेस्ट पर सोनू ने भी ट्वीट कर उससे उसका पता मांगा और कहा कि किताबें आपके दरवाजे तक पहुंच जाएंगी।
इससे पहले भी सोनू जरुरतमंद लोगों तक अपनी सहायता पहुंचा चुके हैं। पिछले दिनों साउथ के एक किसान परिवार का विडियो सामने आया था जिसमें एक मजबूर बाप अपनी बेटियों से खेत की जुताई करवा रहा था। सोनू ने उन्हें भी मदद देते हुए उनके यहां ट्रैक्टर भिजवाया। कई बार कुछ लोगों ने उन्हें कुछ बेवजह की मदद भी मांगी है, इसपर सोनू भी जवाब देने से पीछे नहीं हटे। वे बिना किसी को दुख पहुंचाए समझदारी से सभी को जवाब देते आए हैं। सोनू ने लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों के उनके घर जाने का इंतजाम किया था। अब वे विदेश में फंसे छात्रों को वापस घर लाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कुछ कंपनीयों के साथ करार कर, प्रवासी भाई-बंधुओं को नौकरी दिलाने का भी वादा किया है।

Related posts

माधुरी दीक्षित को पुणे सीट से उतार सकती है बीजेपी

aapnugujarat

શાહિદ કપુર શ્રદ્ધા કપુરની ફિલ્મને લઇ ઉત્સુકતા વધી

aapnugujarat

पीवी सिंधु पर बनेगी फिल्म, दीपिका निभा सकती हैं उनका किरदार

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1