Aapnu Gujarat
રમતગમત

मीराबाई चानू ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग में आठवें स्थान पर

तोक्यो ओलंपिक के लिए स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में आठवां स्थान बरकरार रखा। ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए दौड़ में 25 साल की भारोत्तोलक ने अब तक 2966.6406 रैंकिंग अंक जुटा लिए हैं। तोक्यो के लिये क्वालीफाई करने के लिए 49 किग्रा वर्ग में भाग लेने वाली भारोत्तोलक को छह महीनों (नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक) के तीन पीरियड में प्रत्येक में एक टूर्नामेंट में भाग लेना होगा, जिसमें कम से एक स्वर्ण और एक रजत स्तर की प्रतियोगिता शामिल हो। राष्ट्रीय कोच विजय शर्मा ने कहा, ‘रैंकिंग अंक एक भारोत्तोलक के टूर्नामेंट की संख्या के आधार पर मिलते हैं और मीराबाई कुछ स्पर्धाओं से हट चुकी हैं जिसमें वह पीठ की चोट के कारण 2018 में विश्व चैम्पियनशिप में नहीं खेल पाई थीं। चानू ने आगे कहा, ‘लेकिन अभी आठवें स्थान पर रहना कोई समस्या नहीं है क्योंकि अंतिम रैंकिंग अप्रैल में बनायी जायेगी और सर्वश्रेष्ठ नतीजे शामिल किये जाएंगे। ताजा क्वालीफाइंग रैंकिंग में चीन की तीन भारोत्तोलक शीर्ष पांच में शामिल हैं जिसमें मौजूदा विश्व चैम्पियन और विश्व रिकार्डधारी होऊ जिहुई शीर्ष पर है। लेकिन ओलंपिक में एक देश एक वजन वर्ग में केवल एक एथलीट ही भेज सकता है। पुरूषों के 67 किग्रा वर्ग में युवा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेरेमी लालरिनुगा 2,310.9653 अंक से 32वें स्थान पर बने हुए हैं।

Related posts

IPL 2023 : ઈજાના કારણે Jasprit Bumrah થઈ શકે છે બહાર

aapnugujarat

लंका प्रीमियर लीग अब 21 नवंबर से शुरू होगी

editor

સચિન તેંડુલકર અને કપિલ દેવની ખાસ ક્લબમાં સામેલ થયો રવિન્દ્ર જાડેજા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1