Aapnu Gujarat
રમતગમત

धवन फॉर्म में लौटे

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद 137 रनों की जबरदस्त पारी खेल कर अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों में वापसी कर ली है। शिखर की कप्तानी की जिम्मेदारी भरी शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली ने हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के पहले दिन बुधवार को 66 ओवर में 6 विकेट पर 269 रन बना लिए। दिल्ली और हैदराबाद के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले का पहला दिन खराब रौशनी से प्रभावित रहा और दिन भर के खेल में 66 ओवर ही फेंके जा सके। हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था। शिखर ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 198 गेंदों पर नाबाद 137 रनों की पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाए। शिखर को इस मैच में ध्रुव शौरी की जगह दिल्ली का कप्तान बनाया गया। शिखर मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान घुटने में चोट खा बैठे थे और वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे थे। उन्हें जनवरी में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
शिखर ने इस मैच से अपनी फॉर्म और फिटनेस दोनों ही साबित करने के इरादे से उतरे थे और इसमें वह पूरी तरह से सफल रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दिल्ली को पांच विकेट पर 128 रन की नाजुक स्थिति से उबारा। उन्होंने विकेटकीपर अनुज रावत (29) के साथ छठे विकेट के लिए 84 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उन्होंने इसके बाद स्टंप्स तक कुंवर बिधूडी (नाबाद 22) के साथ सातवें विकेट के लिए 57 रन की अविजित साझेदारी कर डाली है। दिन की समाप्ति पर दिल्ली का स्कोर सम्मानजनक नज़र आ रहा है जिसका पूरा श्रेय शिखर को जाता है जिन्होंने अपना 25वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया।
टॉस हारने के बाद दिल्ली की शुरुआत खराब रही और कुणाल चंदेला एक रन बना और शौरी खाता खोले बिना आउट हो गए। नीतीश राणा ने 26 गेंदों पर 25 रन में पांच चौके लगाए। शिखर और राणा ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। शिखर ने फिर जोंटी सिद्धू के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की जिसमें सिद्धू का योगदान 50 गेंदों में 15 रन का था। ललित यादव ने 26 गेंदों पर 19 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अनुज रावत ने 37 गेंदों पर 29 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। बिधूडी 44 गेंदों में दो चौको और एक छक्के की मदद से 22 रन बना कर क्रीज पर है। दिल्ली के स्कोर में 21 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। हैदराबाद की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 60 रन पर 2 विकेट और मेहदी हसन ने 61 रन पर तीन विकेट लिए।

Related posts

ઓસ્ટ્રેલિયા અને ન્યુઝીલેન્ડ વચ્ચે આજે રોચક જંગ

aapnugujarat

કોરોના વાયરસને કારણે બર્લિન મેરેથોન રદ

editor

IPL में अच्छा करना चाहूंगा : शार्दुल

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1