Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

८६९ दिन में ट्रंप १०७९६ भ्रामक दावे कर चुके हैं

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका से मध्यस्थता की गुजारिश की थी । अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के इस अप्रत्याशित दावे ने भारत की सियासत में हलचल मचा दी है । इस बयान से अमेरिका और भारत के संबंधों में अचानक से एक तनाव भी आ गया है । भारत सरकार ट्रंप के दावे को सिरे से खारिज कर चुकी है । मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राज्यसभा में भी साफ किया कि प्रधानमंत्री की ओर से ऐसी कुछ पेशकश नहीं की गई थी । ट्रंप की तरफ से पहली बार इस तरह का अप्रत्याशित बयान नहीं आया है । उनके बयान जब-तक अमेरिकी और बाकी दुनिया की राजनीति में हलचल मचाते रहे है । अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट तो ट्रंप के करीब ११ हजार झूठ बता चुका है । वॉशिंगटन पोस्ट ने ट्रंप के ऐसे कई बयानों का फैक्ट चेक कर दावा किया है कि उनके कई बयान झुठे या फिर भ्रामक रहे है । अखबार ने १० जून को प्रकाशित एक रिपोर्ट में लिखा है कि ७ जून तक ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति ८६९ दिन पुरे किए हैं और इस दौरान उन्होंने १०,७९६ झुठे या भ्रामक दावे किए है । वॉशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेकर्स टीम ने राष्ट्रपति ट्रंप के हर वैसे संदिग्ध बयानों का विश्लेषण किया जो उन्होंने दिए थे ।
अखबार ने दावा किया है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के बाद से ही लगभग हर रोज करीब १२ संदिग्ध दावे किए ।

Related posts

ઇન્ડોનેશિયા : સુનામીમાં મોત આંકડો વધીને ૪૩૦ થયો

aapnugujarat

भारत को एस-400 प्रक्षेपास्त्र प्रणाली देने की रूस की योजना : पुतिन

aapnugujarat

Indian boy in Nepalese jail for over a month; authorizes clueless what to do

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1