Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

G-20 समिट से पहले बोले ट्रंप- भारत द्वारा शुल्क में इजाफा मंजूर नहीं

जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओसाका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात होनी है। मुलाकात से एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात करने को लेकर उत्सुक हैं। जापान रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात को लेकर एक ट्वीट किया। ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ शुल्क में वृद्धि पर बात करने के लिए उत्सुक हैं। भारत अमेरिका पर बहुत अधिक शुल्क लगा रहा है, अभी हाल ही में शुल्क में और वृद्धि की गई है। यह अस्वीकार्य है और शुल्क को वापस लेना चाहिए। 
भारत यात्रा के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने द्विपक्षीय वार्ता दौरान इस बात को स्वीकार किया था कि दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर मतभेद हैं। पोम्पियो ने कहा की दोनों देश अपने बीच मतभेदों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने व्यापार बाधाओं पर भारत के लिए तरजीही व्यापार को समाप्त करने की घोषणा की थी। अमेरिकी सरकार के फैसले के दो हफ्ते से भी कम समय के अंदर भारत ने प्रतिक्रिया के तहत 25 अमेरिकी सामानों पर शुल्क लगाया था।

Related posts

અમેરિકા ન્યાયની લડાઇમાં ભારત સાથે છે : ટ્રમ્પ

aapnugujarat

उत्‍तर कोरिया द्वारा हथियार परीक्षण के बाद वार्ता करने तैयार हुआ US

aapnugujarat

ट्रंप ने चीन पर लगाया १० अरब डॉलर का टैरिफ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1