Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अन्य देश खाड़ी में अपने तेल परिवहन की सुरक्षा खुद करें : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अन्य देशों को खाड़ी में अपनी तेल खेपों की सुरक्षा खुद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ”खतरनाक क्षेत्र में अमेरिका का केवल सीमित रणनीतिक हित है। ट्रंप ने ट्वीट किया कि ईरान को लेकर अमेरिका यह चाहता है कि ”कोई परमाणु हथियार न हो और आगे आतंकवाद का कोई समर्थन न हो। जहां तक फारस की खाड़ी से विश्व को तेल निर्यात के एक बड़े हिस्से के परिवहन में इस्तेमाल होने वाले समुद्री मार्गों को बंद करने की ईरान की धमकी की बात है तो अमेरिका का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
अमेरिका अब विश्व का सबसे बड़ा ऊर्जा उत्पादक है, इसलिए वह पश्चिम एशियाई तेल पर दशकों की निर्भरता से अलग हो रहा है। उन्होंने कहा, यहां तक कि हमारे वहां रहने की भी जरूरत नहीं है। हम (अनेक वर्षों से) दूसरे देशों के लिए समुद्री मार्गों की नि:शुल्क रक्षा क्यों कर रहे हैं। इन सभी देशों को खतरनाक यात्रा वाले मार्गों पर अपने जहाजों की रक्षा खुद करनी चाहिए। जहां तक ईरान की बात है तो उनकी एकमात्र मांग यह है कि वह देश परमाणु हथियार हासिल न करे और आतंकी समूहों को समर्थन देना बंद करे। ”ईरान के लिए अमेरिका का आग्रह साधारण सा है।

Related posts

सिंगापुर में भारतीय मूल के निजी बैंकर को 13 साल की सजा

aapnugujarat

ईरान ने परमाणु अनुसंधान को लेकर फिर किया विश्व समझौते का उल्लंघन

aapnugujarat

ડોનાલ્ડ ટ્રમ્પે ઘડ્યો નવો કાયદો, ભારતને ફાયદો ચીનને નુકસાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1