Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सुप्रीम की टिप्पणी से नाराज वकील राजीव धवन ने लिया संन्यास

अदालत में वकीलों के ऊंची आवाज में बहस करने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से नाराज देश के दिग्गज वकीलों में शुमार राजीव धवन ने अदालत में वकालत से ही संन्यास का फैसला लिया है । सुप्रीम कोर्ट के सीनियर, अधिवक्ता ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली केस के दौरान अपमान के चलते मैंने प्रैक्टिस छोड़ने का फैसला लिया है । इस मामले में राजीव धवन दिल्ली सरकार का पक्ष रख रहे थे । मामले की आखिरी सुनवाई के दिन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की मौजुदगी में अदालत में तीखी बहस हुई थी । भारत के चीफ जस्टिस ने दिल्ली सरकार पर चल रहे विवाद और अयोध्या विवाद केस की सुनवाई में वकीलों के तरीको पर नाखुशी जाहिर की थी । चीफ जस्टिस मिश्रा ने नि दोनों ही किसों के वकीलों के तौर-तरीके को लेकर बेहद तल्ख टिप्पणी की थी । उन्होंने वकीलों से संयम बरतने को कहा । उन्होंने कहा था कि अगर बार अपने आप को रेग्युलेट नहीं करता तो हम इ रेग्युलेट करेंगे । साथ ही जस्टिस मिश्रा ने कहा कि ऊंची आवाज में बहस करने के तरीको को किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा था, दिल्ली सरकार के केस में अगर वकील राजीव धवन के तर्क बेहद उद्दंड और खराब थे तो अयोध्या विवाद में कुछ सीनियर वकीलों का लहजा और भी अधिक खराब था । इन दोनों केस में वकीलों के बेकार और उद्दंड तर्को के बारे में जितना कम कहा जाए उतना ही ठीक रहेगा ।

Related posts

सेना युद्ध जैसे क्षेत्र में फैसले लेने के लिए स्वतंत्रः जेटली

aapnugujarat

पीएम मोदी ने चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरुआत की, डाक टिकट भी किया जारी

editor

મને મધ્યપ્રદેશમાં હસ્તક્ષેપ ન કરવા જણાવાયું હતું : દિગ્વિજય સિંહ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1