Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

४८ अपग्रेडेड ट्रेनों से यात्रा महंगी : अब सुपरफास्ट चार्ज

इंडियन रेलने ने जिन ४८ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट घोषित किया, उनके किराए भी बढ़ा दिए गए है । अब इन ट्रनों से यात्रा करने पर स्लीपर के लिए ३० रुपये, सेकंड और थर्ड एसी के लिए ४५ रुपये और फर्स्ट एसी के लिए ७५ रुपये अतिरिक्त सुपरफास्ट चार्ज देना होगा । इन ४८ ट्रेनों की किराया वृद्धि से रेलवे को ७० करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है । ४८ ट्रेनों को अपग्रेड करने के बाद सुपरफास्ट ट्रेनों की संख्या अब १०७२ हो गई है । नए सुपरफास्ट ट्रेनों में ये ट्रेने शामिल है । पूणे-्‌मरावती एसी अक्सप्रेस, पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-नादेड़ एक्सप्रेस, दिल्ली-पठानकोट एक्सप्रेस, कानपुर-उधमपुर एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा एक्सप्रेस, रॉक कोर्ट चेन्नै-तिरुचिलापल्ली एक्सप्रेस, बेंगलुरू-शिवमोगा एक्सप्रेस, टाटा-विशाखापत्तनम, दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस, मुंबई-मथुरा एक्सप्रेस, मुंबई-पटना एक्सप्रेस । ध्यान देनेवाली बात यह है कि रेलवे ट्रेनों की स्पीड़ महज ५ कि.मी घंटा की दर से बढ़ाकर ५० से ५५ कि.मी घंटा की है । इसके सिवा किसी दुसरी सेवा में कोई सुधार नहीं किया गया है । हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अपग्रेड होने के बाद ये ट्रेनें समय पर चलने लगेंगी । वैसे भी सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेट-अतीफी आम बात हो जाती है । हाल यह है कि अभी राजधानी, दुरंतो और शताब्दी समेत कई टॉप की ट्रेनें लगातार लेट हो रही है । नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने जुलाई महीने में पेश अपनी पिछली रिपोर्ट में सुपरफास्ट चार्ज पर रेलवे की कड़ी आलोचना की । कैग ने कहा, जांच के दौरान पाया गया कि २०१३-१४ से २०१५-१६ के बीच उत्तर-मध्य और दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों से ११.१७ करोड़ रुपये सुपरफास्ट चार्ज वसुले गए, जबकि २१ सुपरफास्ट ट्रेनें ५५ कि.मी घंटा की तय रफ्तार से नहीं चली । रेलवे के पास उपलब्ध आंकड़ो के मुताबिक, इस साल जुलाई, अगस्त और सितंबर महीनों में ८९० सुपरफास्ट ट्रेनें देरी में चलीं । जुलाई में १२९, अगस्त में १४५ और सितंबर में १८३ सुपरफास्ट ट्रेनें एक से तीन घंटे की देरी से चली थी ।

Related posts

Dr. Sanjay Singh resigns from Congress and Rajya Sabha will join BJP

aapnugujarat

એટીએમમાં ભૂલથી પણ કેશ કાઢવા સવારે ન જતાં, નહીંતર પસ્તાશો

aapnugujarat

સુરક્ષા વચ્ચે પ્રજાસત્તાક દિનની આવતીકાલે ઉજવણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1