Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते पर फिर उठाया सवाल, कहा – “इससे रूस-चीन को होगा लाभ”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस पर्यावरणीय समझौते पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें अमेरिका की वापसी से चीन तथा रूस का फायदा होगा। ट्रंप ने जॉर्जिया के वाल्डोस्टा में एक रैली के दौरान शनिवार को कहा, ‘पेरिस पर्यावरणीय समझौते में हम एक बार फिर वापस जा रहे हैं। हम खरबों-खरब डॉलर का भुगतान करेंगे। उन्होंने कहा कि समझौते में अमेरिका की वापसी से सबसे अधिक लाभ रूस को होगा, क्योंकि वह पुराने दिनों में वापस चला गया है, जब हवा बहुत गंदी थी, यही उनका मानक था।’ उन्होंने कहा यदि अमेरिका पेरिस पर्यावरणीय समझौता में पुन: शामिल होता है, तो अमेरिका की 20 प्रतिशत फैक्ट्रियां बंद करनी पड़ेगी। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने 2017 में पेरिस पर्यावरणीय समझौता से अलग होने की घोषणा की था, जो औपचारिक तौर पर इस वर्ष चार नवंबर से प्रभावी होगा। उधर अमेरिका नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस समझौता में फिर से वापसी करने का आश्वसन दिया है।

Related posts

पेंसिल्वेनिया के डे केयर सेंटर में लगी आग, 5 की मौत

aapnugujarat

ઉત્તર કોરિયાએ યુરેનિયમનો જથ્થો વધાર્યો

editor

જાધવની તમામ અરજીનો નિકાલ ન થાય ત્યાં સુધી ફાંસી નહીંઃ પાક.

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1