Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में कोरोना के मामलों में आई कमी : 24 घंटे में 391 लोगों की मौत

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में 32,981 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या पहली बार चार लाख से कम हो गई है। दूसरी तरफ, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 91 लाख से अधिक हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 32,981 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना की चपेट में आकर 391 लोगों की मौत हुई है। वहीं, देश में कोविड-19 की वजह से 96,77,203 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 91,39,901 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 39,109 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 3,96,729 है। कोरोना वायरस के कारण अब तक देश में 1,40,573 लोगों की मौत हुई है।

Related posts

બેંકોના નિરીક્ષણ અહેવાલ આરટીઆઇ એક્ટ હેઠળ રજૂ કરવા સુપ્રીમનો આદેશ

aapnugujarat

જમ્મુ કાશ્મીરમાં મોસમનો મિજાજ બદલાતા આગામી સમયમાં કાતિલ ઠંડીની આગાહી

aapnugujarat

ચાર પી ફોર્મ્યુલાના આધારે કેબિનેટમાં નવા ચહેરા ઇન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1