Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विधानसभा में कांग्रेस का संख्या बल बढ़ा

तालाला सीट पर से कांग्रेस के भगा बारड का विधायक पद बुधवार को विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने मंजूर रखने पर बारड को बड़ी राहत मिली । इसके साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष के इस निर्णय को लेकर कांग्रेस को बड़ी राहत मिली । इसके साथ ही विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल बढ़ गया है । गत मार्च महीने में विधानसभा के अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने तालाला से कांग्रेस के विधायक भगा बारड को सस्पेन्ड किया गया था । लेकिन यह मामले में कोर्ट ने कांग्रेस के विधायक को बड़ी राहत दी और उनके विधायक पद को बरकरार रखने का निर्णय लिया गया था । जिसकी वजह से वह विधानसभा अध्यक्ष को मिले थे और विधायक पद पर कायम होने का लेटर लिया । उल्लेखनीय है कि, २०१७ की विधानसभा चुनाव में भगवान बारड तालाला सीट पर से कांग्रेस से विधायक के तौर पर चुने गये थे । पहले १ मार्च को सुत्रापाडा कोर्ट ने भगवान बारड को १९९५ के खनिज चोरी के केस में दो वर्ष ९ महीने की सजा सुनाई थी । करीब २५ वर्ष पहले सुत्रापाडा की गौचर जमीन मामले में बारड के खिलाफ २.८३ करोड़ रुपये की खनिज चोरी का अपराध दर्ज किया गया था । सजा के इस आदेश के बाद विधानसभा अध्यक्ष द्वारा भगा बारड को विधायक पद से सस्पेन्ड किया गया था । खनिज चोरी मामले में भगवान बारड को विधायक पद से सस्पेन्ड किए जाने से वह छह वर्ष तक कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी । हालांकि, मामला हाईकोर्ट तक पहुंचने पर उनको राहत मिली । जुलाई में पूर्व विधायक भगा बारड की सजा पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया था । वेरावल सेशंस कोर्ट ने बारड की सजा पर स्टे नहीं देने के लिए पेश किए दलीलें अयोग्य होने का निष्कर्ष हाईकोर्ट ने बताया था । सेशंस कोर्ट ने किसलिए सजा पर स्टे नहीं दिया इस मामले में हाईकोर्ट ने सेशंस कोर्ट से जवाब मांगा था । कोर्ट ने पेश किए जवाब को हाईकोर्ट ने संतोषजनक नहीं बताया और भगा बारड की सजा पर स्टे लगा दिया था ।

Related posts

મહેસાણા ખાતે સમગ્ર પરગણા વણકર સમાજ દ્વારા વીરમાયા જન્મ જ્યંતિની ઉજવણી કરાઈ

aapnugujarat

બોટાદમા શ્રમિકો માટે મનરેગા યોજના આશાનું કિરણ સાબિત થઈ

editor

પદ્માવત વિવાદ : ગુજરાતની સરકાર લોકોની લાગણી સાથે છે : ચુડાસમા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1