Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

फिर भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन

पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में एक बार फिर ड्रोन भेजन जाने की कोशिश हुई है । पंजाब के फिरोजपुर में हुसैनवाला बोर्डर पर सोमवार रात बीएसएप के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से पांच बार ड्रोन को उड़ते हुए पाया । इसके बाद से सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है । बीएसएप अलर्ट पर है । बीएसएप ने पंजाब पुलिस को इस बारे में जानकारी दी है । इसके बाद से स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । जानकारी के मुताबिक भारतीय सीमा पर ये पाकिस्तान ड्रोन सोमवार रात करीब ५ बार उड़ते हुए दिखे । मीडिया रिपोट्‌र्स के मुताबिक एक बार यह ड्रोन भारतीय सीमा में भी प्रवेश कर गया था । इसके बाद बीएसएफ कर्मियों ने पंजाब पुलिस को इसकी जानकारी दी । पंजाब पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मंगलवार सुबह से ही सर्च ओपरेशन में जुटी है । बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला करके पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ट्रेनिंग ठिकाने को नष्ट कर दिया था । जम्मु कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के बाद पाकिस्तान अब अपने पालतू आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने के लिए छोटे ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है । पिछले दिनों पंजाब पुलिस ने बताया था कि सीमा पार से जीपीएस से संचालित ऐसे कई ड्रोन भारत में घुसे थे जो १० किलोग्राम तक वजनी सामान को ले जा सकते हैं । पंजाब पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान भारतीय सीमा में एके-४७ राइफलो, हैंड ग्रेनेडो और पिस्टलों को गिराने के लिए इन ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है । इसके बाद सेना और बीएसएफ के कान खड़े हो गए है । २ सप्ताह पहले सऊदी अरब के २ प्रमुख ऑइल प्लांट्‌स पर ड्रोन अटैक हुआ था । यमन के हुती विद्रोहियों ने इन हमलो की जिम्मेदारी ली थी, जबकि सऊदी अरब ने इसके लिए ईरान को जिम्मेदारी ठहराया था ।

Related posts

મોદીની અમેરિકા યાત્રા : ૨૨ સર્વેલન્સ ડ્રોન મળે તેવી ભારતની ઈચ્છા

aapnugujarat

એરસેલ મેક્સિસ કેસ : ચિદમ્બરમ અને કાર્તિની અટકાયત પર ૭ ઓગસ્ટ સુધી રોક

aapnugujarat

બિહારમાં ગંડક નદી ગાંડીતૂર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1