Aapnu Gujarat
રમતગમત

बैन के बाद पहला घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे स्मिथ-वार्नर

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर लगभग दो साल बाद अपना पहला घरेलू शैफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे। ये दोनों बल्लेबाज गुरुवार को न्यूसाउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे। इनमें से कोई भी खिलाड़ी नवंबर 2017 के बाद शैफील्ड शील्ड के चार दिवसीय मैच में नहीं खेले थे। तब भी वे दोनों न्यू साउथ वेल्स की तरफ से क्वीन्सलैंड के खिलाफ खेले थे।
स्मिथ और वार्नर को मार्च 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ करने के मामले के बाद एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। इन दोनों को आस्ट्रेलिया के अपने साथी मिशेल स्टार्क के साथ सोमवार को 2019-20 सत्र के पहले दौर के मैचों में खेलने के लिये चुना गया है। स्मिथ और वार्नर ने इंग्लैंड में अगस्त-सितंबर में एशेज श्रृंखला के दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी।

Related posts

વર્લ્ડ ટેસ્ટ ચેમ્પિયનશિપ ઈલેવનમાં કોહલીને ન મળ્યું સ્થાન

editor

સુરેશ રૈનાએ ક્રિકેટના તમામ ફોર્મેટમાંથી નિવૃત્તિ જાહેર કરી

aapnugujarat

Dhoni is role model for youngsters : Kirmani

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1