Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इश्वर परमार से १.५ करोड़ मांगने वाली महिला की गिरफ्तारी

राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इश्वर परमार को जान से मार देने की धमकी भरी चिट्ठी मिलने से पुलिस सक्रिय हो गई थी । महिला ने मंत्री इश्वर परमार से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी और यह रकम नहीं दिया तो उनको बदनाम कर देने की धमकी दी । जिसकी वजह से आखिर में बारडोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात महिला के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी । पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को ध्यान में लेते हुए कुछ ही घंटों में धमकी देने वाली महिला की गिरफ्तारी की गई । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री इश्वर परमार को दो धमकी भरी चिट्ठी मिली थी । चिट्ठी में एक महिला द्वारा मंत्री को डेढ़ करोड़ दे दो नहीं तो आपको बदनाम करूंगी और जान से मार देने की धमकी दी । अज्ञात महिला ने एक चिट्ठी राहगीर द्वारा मंत्री की ऑफिस तक पहुंचाई थी । महिला ने धमकी भरी चिट्ठी मंत्री के परिचित मित्र के वहां भेजी थी । धमकी भरी चिट्ठी बाद अज्ञात महिला के विरूद्ध बारडोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी । पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को ध्यान में लेकर महिला की जांच शुरू कर दी और गहन जांच के बाद आरोपी महिला की गिरफ्तारी की गई । इस घटना की वजह से पूरे क्षेत्र में सरकारी गलियारों में सनसनी मच गई ।

Related posts

અમદાવાદમાં તોફાની પવન સાથે ભારે વરસાદ થયો

aapnugujarat

મોઢવાડિયા દ્વારા મોદી સામે આચારસંહિતા ભંગ ફરિયાદ

aapnugujarat

૧૪ ડિસેમ્બરે ચૂંટણીના દિવસે રજા ન મળવાની ફરિયાદ કરવા માટે સાત જિલ્લામાં અધિકારી નિમાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1