Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

आईआईएम-ए ने पीजीपी की फीस २२ लाख रुपये किया

नये वर्ष से आईआईएम अहमदाबाद के हरएक कोर्स में पांच फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है । पीजीपी प्रोग्राम की अभी की फीस २१ लाख रुपये है यह बढ़ाकर २२ लाख रुपये किया गया है । इसके साथ पीजीपीएक्स की फीस २६ लाख से बढ़कर २७.३० लाख हुई है । आईआईएम अहमदाबाद में आयोजित किया गया ५३वें कोन्वोकेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर बोस्टन कन्सल्टींग ग्रूप के चेयरमैन डॉ. जन्मेजया कुमार सिंहा उपस्थित थे ।  उन्होंने विद्यार्थी को छह मुद्दे की स्पिच दी थी । उन्होंने विद्यार्थी को बताया है कि आप जब भी कुछ भी करो यह कुल कमिटमेन्ट के साथ करे । आपकी विकनेस को ही आपकी ताकत बनाओ, कम्प्लेइन करने में आपका समय कभी भी बरबाद नहीं करे । आप हमेशा नये अवसरों की तलाश करते रहे इसे डेवलप करे । हमेशा लाइफ में नये मित्र बनाओ, लेकिन जब आपके मित्र को जरूरत होगी तब इसे स्मार्ट दोस्त की नहीं लेकिन क्लोज दोस्त की जरूरत होगी । प्रोफेशनल लाइफ में हमेशा स्ट्रेस को मेनेज करते सीखेंगे यह आपको सफल बनायेगी । गत वर्ष आईआईएम द्वारा अपनी फीस में ७.७ फीसदी की वृद्धि की है ।

Related posts

राज्यभर की स्कूलों में आरटीई के तहत गलत तरीके से प्रवेश पर सुनवाई होगी

aapnugujarat

देश में २.६ पर्सेंट कॉलेज ही ऑफर करते हैं पीएचडी

aapnugujarat

५५०० शिक्षकों को शिक्षा बोर्ड ने उत्तरपुस्तिका की जांच में की गई लापरवाही गलती के कारण सजा के पात्र ठहराया

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1