Aapnu Gujarat
રમતગમત

ऑलराउंडर के पैमाने पर खरे नहीं उतर पा रहे हार्दिक पंड्या : रोजर बिनी

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा अब समाप्त होने को है । इस दौरे पर एक खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा वह रहे हार्दिक पंड्या । २४ वर्षीय इस खिलाड़ी ने दौरे पर अपनी शुरुआत शानदार तरीके से की । उन्होंने साउथ अफ्रीका के मजबूत केप टाउन में खेले गए पहले टेस्ट में धमाकेदार ९३ रन बनाए । एक ओर जहां भारतीय पारी लड़खड़ा रही थी उस समय हार्दिक की इस पारी की काफी तारीफ की गई । पंड्या की तुलना महान ऑलराउंडर कपिल देव से की जाने लगी । हालांकि पंड्या गेंद से ठीक-ठाक प्रदर्शन करते रहे लेकिन उनकी बल्लेबाजी का रंग फीका ही नजर आया । इस बीच ऐसे मौके भी आए जब वह आलोचकों के निशाने पर रहे । एक बार सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जब उन्होंने रन लेते हुए अपना बल्ला जमीन से नहीं टिकाया । इसके बाद वह रैंप शॉट खेलते हुए विकेट के पीछे लपके गए । केप टाउन की अपनी पारी के बाद उन्होंने १, १५, ६, ० और ४ रन बनाए । उन्होंने टेस्ट सीरीज में १९.८३ की औसत से ११९ रन बनाए । छह मैचों की वनडे सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा । भारत ने जहां इस सीरीज में ५-१ से जीत हासिल की लेकिन पंड्या ने बल्लेबाज के तौर पर इस सीरीज में ८.६६ की औसत से सिर्फ २६ रन बनाए । पंड्या के स्थान पर किसी अन्य बल्लेबाज का यह प्रदर्शन शायद टीम से बाहर करने के लिए काफी होता लेकिन उनकी तेज गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग की वजह से वह टीम में बने रहे । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिनी ने कहा, पंड्या लकी हैं कि उन्हें ऑलराउंडर समझा जा रहा है । वह बल्ले से योगदान नहीं देते है । वह गेंद से प्रदर्शन कर रहे है और किसी वजह से यह टीम में बने हुए है ।

Related posts

કોચ જ્હોન રાઈટે મારો કોલર પકડીને ધક્કો માર્યો હતો : સેહવાગ

aapnugujarat

Rahane is most suitable batsman at No 4 in Team India : Sanjay Jagdale

aapnugujarat

આઈસીસીએ અંબાતી રાયડૂની બોલિંગ પર રોક લગાવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1