Aapnu Gujarat
રમતગમત

जीत के बाद अब कहां चले गए एक्सपट्‌र्स : रवि शास्त्री

जोहानिसबर्ग में खेले गए आखिरी टेस्ट की जीत शानदार रही । दिसम्बर २१०७ में यहां पहुंची टीम अब सेटल नजर आ रही थी । गुरुवार से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ६ मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ । इसके बाद भारत को तीन महीने बाद इंग्लैड दौरे पर जाना है । उस दौरे में अभी समय है और भारत के पास आत्मअवलोकन का अवसर है । टीम इंडिया को कोच रवि शास्त्री ने उन चार सवालों के जवाब दिए जो इस दौरे की शुरुआत से ही उसका पीछा कर रहे थे । शास्त्री ने इंडिया के साथ टीम प्रबंधन के विचार साझा किया । शुरुआत से ही टीम प्रबंधन के दिमाम में कोई दुविधा नहीं थी कि रोहित फॉर्म में हैं और अजिंक्य मैदान पर ही नहीं नेट्‌स में भी स्ट्रगल कर रहे थे । रोहित का श्री लंका सीरीज के दौरान टेस्ट में बल्लेबाजी औसत २०० से ज्यादा था और उन्होंने वनडे इंटरनैशनल में १२०० से ज्यादा रन बनाए थे । तो टीम उन्हें क्या कहती । तुम्हारे रन मायने नहीं रखते, क्योंकि सब ऐसे ही चलता है । आप प्रदर्शन की बात करें, तो यह सवाल खड़ा ही नहीं होता ।
हम अजिंक्य की क्षमताओं से परिचित हैं लेकिन यहां आने से पहले वर्ष २०१७ में उनका बल्लेबाजी औसत ३० के करीब था । यह कोई रातोंरात लिया गया फैसला नहीं था । करीब छह महीने पहले हमने इस पर काम करना शुरू किया । बुमराह यहां आने से पहले हमारा सरप्राइज पैकेज था और यह कामयाब भी रहा । मुझे बताइए कि पिछली बार कब किसी गेंदबाज ने डेब्यू में ही इतने आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी की । वह काफी तेजी से सीख रहे हैं । उनके प्रदर्शन में निरंतरता थी ।

Related posts

મારું કોઈએ સન્માન ન કર્યું એટલે ઓક્શનથી આઉટ થઈ ગયો

aapnugujarat

ઓરિજનલ કેપ્ટન કૂલ તો કપિલ દેવ : ગાવસ્કર

aapnugujarat

પાકિસ્તાન સ્પિનર સઈદ અજમલે ક્રિકેટને કહ્યું અલવિદા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1