Aapnu Gujarat
ગુજરાત

स्पा में काम करती युवतीयों को पुलिसने किया गिरफ्तार

टूरिस्ट और बिजनस वीजा पर अहमदाबाद आकर आनंदनगर, सेटेलाइट और नवरंगपुरा क्षेत्र में स्पा सेन्टर में काम करती २८ थाईलैन्ड की और एक युक्रेन की युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । युवतियों की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं । यह युवतियों को सिर्फ चार-छह महीने के लिए ही टूरिस्ट बिजनस वीजा पर यहां आती थी और छह महीना काम करके वापस चली जाती थी । सोशल मीडिया द्वारा यह युवती एक-दूसरे के संपर्क में रहती थी । आनंदनगर, सेटेलाइट, वस्त्रापुर, बोपल, नवरंगपुरा जैसे क्षेत्र में कई सेन्टर खुल गये हैं । भूतकाल में स्पा सेन्टर की आड में सैक्स रैकेट का व्यवसाय विदेशी युवती करती होने का सामने आया है । सेक्टर-१ जेसीपी डॉ. के.एल.एन. राव की सूचना के तहत डीसीपी जोन-७ और एसीपी अर्पिता पटेल की नेतृत्व के तहत प्रहलाद क्षेत्र में स्थित एवोन थाई स्पा, थाई सेन्सेशन स्पा, नवरंगपुरा में स्थित थाई वेलनेस स्पा, शिवरंजनी चार रास्ते के पास स्थित प्राइम टाइम स्पा तथा साइंस सिटी के पास स्थित लोर्ड यो स्पा सेन्टर में छापेमारी करके २९ विदेशी युवतियों को गिरफ्तार किया गया था । सूत्रों के बताये अनुसार यह युवतियों की पूछताछ करने पर वह चार या छह महीने के टूरिस्ट या बिजनस वीजा पर यहां आती जाती थी । विदेश में स्टुडन्ट वीजा के ग्रुप में यह युवती एक-दूसरे के संपर्क में रहती है । जो युवती विदेश वापस जाने की हो वह सोशल मीडिया में जानकारी देती है और जो युवती को भारत आकर काम करना हो उसे स्पा सेन्टर और रहने तक की सभी जानकारी दे देता है । स्पा सेन्टर के मालिक सीधा विदेशी युवतियों को संपर्क करते है । किसी एजेन्ट द्वारा यह युवती अहमदाबाद में नहीं आती होने की फिलहाल में जानकारी मिली है, हालांकि पुलिस स्पा सेन्टर के मालिकों और एजेन्टों के बारे में भी जांच की जा रही है । थाईलैन्ड से टूरिस्ट या बिजनस वीजा पर अहमदाबाद आकर और स्पा सेन्टर में काम करती युवतियों को २५,००० रुपया चुकाया जाता है ।

Related posts

ગુજરાતમાં આરોગ્ય બજેટનું પ્રમાણ એક ટકા કરતાં ઓછુ

aapnugujarat

આજે મહિલા સશક્તિાકરણ પખવાડિયાનો પાંચમો દિવસ

editor

बारिश के बीच राज्य के कई हिस्सों में तापमान कम हुआ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1