Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

पैराडाइज पेपर्स : सेबी की भी फंड हेराफेरी को लेकर नजर

नोटबंदी की सालगिरह से ठीक पहले ब्लैक मनी को लेकर पैराडाइज पेपर्स के खुलासे ने भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में हलचल मचा दी । बाजार नियामक सेबी भी पैराडाईज पेपर्स से हुए खुलासे पर ऐक्शन लेने की तैयारी में है । सेबी विभिन्न सुचीबद्ध कंपनियों और उनके प्रवर्तकों द्वारा कोष की कथित हेराफेरी और कंपनी संचालन में खामी की जांच करेंगा । इसमें विजय माल्या से जुड़े प्रवर्तक शामिल है । पैराडइज पेपर्स में माल्या का नाम भी शामिल हैं । वरिष्ठ अधिकारीयों ने कहा कि माल्या से जुड़ी कुछ इकाइयों की जांच पहले ही सेबी और अन्य एजेंसियां कर रही है । अब अगर इंटरनैशनल कॉन्सोर्टियम ओफ इवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्‌स द्वारा सार्वजनिक किए गए दस्तावेज में कोई नया खुलासा किया गया है तो उस पर विस्तार से गौर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि दस्तावेज में अगर सुचीबद्ध कंपनियों और उनसे जुड़ी या उनके प्रवर्तको के बारे में खुलासा किया जाता है । तो यह देखा जाएगा कि कंपनी संचालन या खुलासा नियमों या कोष की हेराफेरी समेत कोई अनियमितता तो नहीं की गई । इस संदर्भ में विस्तृत जांच कर गड़बड़ी का पता लगाया जाएगा । इस संदर्भ में शेयर बाजार और भारतीय प्रतिभूति एवं विनियमन बोर्ड संबंधित सुचीबद्ध से विदेशों में अगर उनकी तरह कोई ईकाई है तो उस बारे में सुचना मांगेगा । उसके बाद उसका संबंधित इकाई की तरफ से गई सांविधिक और नियामकीय घोषणाओं से मिलान किया जाएगा । एक अधिकारी ने कहा कि इस मामलें में सेंबी अन्य नियामकों और सरकारी एजेंसियों से समन्वय करेगा ।

Related posts

5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी, 9 फीसदी चाहिए ग्रोथ : ईवाई

aapnugujarat

भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में वॉलमार्ट

aapnugujarat

સેબીની સૌથી મોટી કાર્યવાહી, એનએસઈને ફટકાર્યો ૧૧૦૦ કરોડનો દંડ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1