Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद शहर के टूटे हुए रास्तों में से १८४ किमी के रास्ते म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा ही बनाया जाएगा

अहमदाबाद शहर में इस वर्ष में मोनसून की मौसम में हुई भारी बारिश की वजह से टूटे हुए २०२ किलोमीटर के रास्तों में से १८४ किलोमीटर के रास्ते गैरन्टी पीरियड में नहीं होने के कारण म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा ही बनाया जाएगा । फिलहाल तो प्रधानमंत्री और जापान के प्रधानमंत्री शीनजो की मुलाकात के स्थलों के रास्ते म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा माइक्रोसरफेस करने की कार्यवाही जोरशोर से चल रही है । इस बारे में जानकारी है कि, अहमदाबाद शहर में हुई ४० इंच भारी बारिश और इसमें भी जुलाई महीने के दौरान हुई ३४ इंच बारिश के कारण शहर के विभिन्न छह जोन में स्थित मुख्य तथा आंतरिक रास्ते मिलाकर कुल २०२ किलोमीटर के रास्ते टूट गए है । यह रास्तों के मामले में भारी हंगामा होने के बाद तीन कॉन्ट्राक्टरों को तीन वर्ष के लिए ब्लेकलिस्ट किया गया है । लेकिन एक सही वास्तविकता यह सामने आयी है कि शहर में टूटे हुए यह रास्तों में से १८४ किलोमीटर के रास्ते गैरन्टी पीरियड में नहीं आते होने की वजह से अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा ही यह सभी रोड रिसरफेस किया जाएगा या तो नया बनाया जाएगा । अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर के म्युनिसिपल कमिशनर और समग्र प्रशासन की नजर फिलहाल आगामी दिनों में अहमदाबाद की मुलाकात पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शीनजो की मुलाकात की तैयारियों में लगी है इसी कारण से यह दोनों महानुभाव अहमदाबाद शहर में जिस स्थल पर मुलाकात लेंगे ऐसे में एयरपोर्ट सर्कल से शाहीबाग अंडरब्रिज के अलावा विसत पेट्रोपपंप से गांधीआश्रम तथा वस्त्रापुर में स्थित फाइव स्टार होटल सहित, रिवरफ्रन्ट सहित के रास्तों को म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा माइक्रोसरफेस किया जा रहा है । आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सभी रास्ते जिसे वीआईपीरूट के तौर पर अलग से ढूढ़ निकाला गया है ।

 

Related posts

ચાંદખેડામાં તસ્કરો ત્રાટક્યાં

aapnugujarat

વિદેશ-આર્થિક નીતિમાં આફ્રિકાને ઉચ્ચ પ્રાથમિકતા અપાઈ : સુષ્મા

aapnugujarat

BRTS કોરિડોરના કામમાં લાખોની ગેરરીતિની આશંકા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1