Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

यूरोप में वाहनों से हमला आईएस संगठन की रणनीति

यूरोप में कई माह बाद वाहन से कुचलने की घटना से सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं । इससे पहले फ्रांस के शहर नीस, लंदन, बर्लिन और स्टोकहोम में कार से लोगों को कुचलने की घटनाएं हो चुकी हैं और आईएस ने ऐसे हमलों की जिम्मेदारी ली हैं । फ्रांसीसी शहर नीस में जुलाई २०१६ में ट्रक से हुआ हमला सबसे गंभीर था, जिसमें सौ से ज्यादा लोग मारे गए थे । सुरक्षा विशेषज्ञो का कहना है कि यह हमला इराक और सीरिया में खदेड़े जा चुका आईएस की छटपटाहट हो सकता हैं ।मोसुल, जैसे शहर हाथ से निकल जाने के कारण आईएस और उसके समर्थकों का मनोबल टूटा हुआ हैं । वैन ने उन लोगो को भी निशाना बनाया जो फुटपाथ पर चल रहे थे । हमले के बाद लोग सड़क पर गिरे हुए थे । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऐसा नहीं लगा कि वैन गलती से लोगों पर चढ़ गई हो, बल्कि जान- बूझकर भीड़ पर चढ़ाई गई धी । पुलिस इन घटना को चरमपंथी घटना की तरह मान रही हैं । हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बर्सिलोना हमले की निंदा करते हुए कहा कि जो भी मदद की जरुरत होगी वह अवश्य करेंगे । उन्होंने कहा कि कठोर और मजबूत बनें हम आपको प्यार करते हैं । वहीं दूसरी ओर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो ने ट्‌वीट कर कहा कि बार्सिलोना के पीडितों के प्रति मेरी संवेदना । वेटिकन के एक प्रवक्ता ने कहा कि पोप फ्रांसिंस ने इस हमले में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं ।

Related posts

SAARC : जयशंकर के संबोधन से घबराकर पाकिस्तान ने किया बहिष्कार

aapnugujarat

ब्रिटिश कोर्ट में ४ दिसम्बर से होगी माल्या के प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई

aapnugujarat

ડોકલામ નજીક ચીન માર્ગોને પહોળા કરવામાં ફરીથી વ્યસ્ત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1