Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में अब तक सिजन की ३८ टका बारिश दर्ज हुई

राज्य में पिछले दो दिन से भारी बारिश के चलते कुल नौ लोगों की जाने गई है । सरकार के अनुसार बारिश में फंसे हुए २००० से अधिक लोगों को बचा लिया गया है । अतिवृष्टि के चलते इस साल मोनसुन की सिजन में हालत खराब हुई है । सरकारी आंकडों पर गौर करे तो अब तक सिजन में कुल ३८ फीसदी बारिश हो चुकी है । भारी बारिश के बाद अब भी राज्य के बहुत से मुख्य मार्ग बंध हालात में है । ५५० से अधिक एसटी बसों की ट्रीप रद कर दी गईहै । जिसके कारण हजारों यात्री को मुश्किलयों का सामना करना पड रहा है । राज्य में साल १९८७ से लेकर २०१६ तक की औसत बारिश ८१० मीमी की तुलना में इस साल मोनसुन के दौरान १६ जुलाई तक कुल ३०३ मीमी बारिश हो चुकी है । यानी कि ३७.४१ फीसदी बारिश हो चुकी है । पिछले साल १६ जुलाई तक २१.२० फीसदी बारिश दर्ज की गई थी । भारी बारिश के बाद राजकोट, मोरबी, टंकारा, चोटिला, जामनगर सहित के सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश होने पर बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर मार्गों पर पानी आ गया है । राष्ट्रीय मार्ग भी पानी में डूब जाने से अहमदाबाद से राजकोट और सौराष्ट्र की तरफ जाती एसटी बसें के अधिकतर रूट बंद किए गए थे । कई रूट पर बाढ़ की स्थिति के बाद बीच में ही रोक देना पड़ा है और एसटी बसों को सुरक्षित स्थल पर रोक देने का आदेश जारी किया गया था । राजकोट-सौराष्ट्र की तरफ के रूट बंद किए जाने से शनिवार को हजारों यात्री रास्ते में फंस गये थे लेकिन आज इन सभी लोगों को सुरक्षित पहुंचा दिया गया । प्रशासन द्वारा ऐसे क्षेत्रों की एसटी बस सेवा भी रद्द करके कई रूट को डायवर्ट किया गया है ।

Related posts

આપત્તિમાં પણ કુટુંબ નિયોજન તૈયારી સક્ષમ રાષ્ટ્ર અને પરિવારની જવાબદારી

editor

બનાસકાંઠામાં કમોસમી વરસાદથી થયેલા નુકસાનનું વળતર ચૂકવવા નરસિંહ દેસાઈની માંગ

aapnugujarat

શહેરામાં કોંગ્રેસના કાર્યકરોએ કર્યો ડોર ટુ ડોર પ્રચાર કરી,મત આપવા કરી અપીલ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1