Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारत में कोरोना का कहर जारी

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में मामूली कमी आई है। पिछले 24 घंटे में 44,059 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 85 लाख के पार पहुंच गई है। दूसरी तरफ, सक्रिय मामलों की संख्या लगातार पांच लाख से नीचे बनी हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 44,059 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना वायरस के चलते जान गंवाने लोगों की संख्या 511 रही। वहीं, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 91,39,866 हो गई है।
देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 85,62,642 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 41,024 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,486 है, जिसमें लगातार गिरावट हो रही है। वहीं, कोरोना वायरस के कारण अब तक कुल 1,33,738 लोगों ने जान गंवाई है।

Related posts

આરજેડી નેતા મીસા ભારતીએ બેગૂસરાયની તુલના પાકિસ્તાન સાથે કરતા વિવાદ

aapnugujarat

કેરળ સરકાર કૃષિ બિલની સામે સુપ્રિમ કોર્ટનો દરવાજો ખખડાવશે

editor

Krishnanand Rai Murder Case: UP Govt to Appeal Against Acquittal of Mukhtar Ansari

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1