Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

तेजस्वी का सीएम नीतीश पर तंज, कहा – चिराग पासवान के साथ अच्छा नहीं किया

राजद नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार जी ने जो किया वह ठीक नहीं है। चिराग पासवान को इस समय अपने पिता की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है लेकिन रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं और हम इससे दुखी हैं। नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ अन्याय किया है’। इससे पहले लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने बिहार के सीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, आदरणीय नीतीश कुमार जी ने प्रचार का पूरा जोर मेरे और प्रधानमंत्री जी के बीच दूरी दिखाने में लगा रखा है। बांटो और राज करो की नीति में माहिर मुख्यमंत्री जी हर रोज मेरे और भाजपा के बीच दूरी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
चिराग पासवान ने ताबड़तोड़ पांच ट्वीट किए। दावा किया कि बिहार फर्स्ट की सोच जदयू के नेताओं की गले की फांस बन चुका है। प्रधानमंत्री जी के विकास के मंत्र के साथ मैं और ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ प्रतिबद्ध है। चिराग ने कहा कि नीतीश जी को भाजपा के साथियों का धन्यवाद करना चाहिए कि वे मुख्यमंत्री के खिलाफ इतना आक्रोश होने के बावजूद गठबंधन धर्म निभा रहे हैं और हर दिन नीतीश जी को प्रमाण पत्र देते हैं कि वे चिराग के साथ नहीं हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत पांच जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा गया के शेरघाटी स्थित रंगलाल उच्च विद्यालय मैदान में, दूसरी औरंगाबाद के रफीगंज स्थित आरबीआर उच्च विद्यालय में, तीसरी गया जिले के चिल्ड्रन पार्क मैदान टेकारी में, चौथी अतरी के उच्च विद्यालय मैदान टेटुआ में और पांचवी घोसी विधानसभा के उच्च विद्यालय मैदान हुलासगंज में होगी। तेजस्वी यादव सोमवार को पहली सभा वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के भिंडरा मैदान मानपुर में, दूसरी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के बड़की बिहियां मैदान मोहनपुर में, तीसरी बोधगया विधानसभा क्षेत्र के रामसहाय हाईस्कूल मैदान फतेहपुर में, चौथी रजौली विधानसभा क्षेत्र के सिंचाई विभाग के बगल वाले मैदान सिरदला में, पांचवी अतरी विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय के मैदान सिढ़ में, छठवीं बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के बेला पड़ाव मैदान में और सातवीं गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल मैदान में करेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव जाले, दरभंगा और केवटी में सोमवार को नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर को (हडईया) रक्सौल में और विमल बाबू के मैदान बगहा-2 में जनसभा को संबोधित करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन दुजदेनी हाईस्कूल फारबिसगंज अररिया, आदर्श विवाह भवन, मिरचाईबाडी, कटिहार और रॉयल उत्सव विवाह भवन, पूर्णिया में जनसभा करेंगे।

Related posts

आरबीआई ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव

editor

તેજપ્રતાપ ઘાઘરા-ચોળી પહેરીને રાધા બનતા હતા : ઐશ્વર્યા

aapnugujarat

આજે ૯ કરોડ ખેડૂતોના ખાતામાં જમા થશે ૨૦૦૦ રૂપિયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1