Aapnu Gujarat
ગુજરાત

19 जनवरी से मुंबई से अहमदाबाद के बीच शुरू होंगी तेजस एक्सप्रेस

भारतीय रेलवे की दूसरी निजी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने को तैयार है। इस ट्रेन का नाम है तेजस एक्सप्रेस जिसे 17 जनवरी को झंडी दिखाई जाएगी और यह ट्रेन नियमित रूप से 19 जनवरी से चलाई जाएगी। इस ट्रेन की बुकिंग की तारीख आईआरसीटीसी द्वारा जल्द ही घोषित की जाएगी। देश की पहली निजी ट्रेन (तेजस एक्सप्रेस) दिल्ली से लखनऊ के बीच चल रही है।
दूसरी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच में अक्टूबर 2019 तक चलाने की घोषणा हुई थी, लेकिन राज्य में चुनावों के कारण देरी हो गई। अब 20 दिसंबर को बोर्ड द्वारा मंजुरी मिलने के बाद इसे जनवरी से चलाया जा रहा है। इस ट्रेन में निजी चेकिंग स्टाफ के साथ ही ट्रेन होस्टेज भी नियुक्त होंगी। आईआरसीटीसी की तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 3:40 बजे रवाना होकर रात 9:55 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। ये ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 6:40 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:10 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंच जाएगी। इस ट्रेन का पड़ाव बडौदा और सूरत स्टेशन पर होगा।

Related posts

શહેરમાં ૬૬૫ ટન જેટલા માટી અને કચરાનો નિકાલ

aapnugujarat

સિવિલમાં ૫૦થી વધુ સર્જન લાઇવ સર્જરી કરવા સજ્જ

aapnugujarat

દ. ગુજરાતમાં વરસાદ જારી : ઉમરગામમાં ૬ ઇંચ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1