Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

प्रियंका का फोन हैक

इजरायली सॉफ्टवेयर के जरिए नेताओं, पत्रकारों और ऐक्टिविस्टों की जासूसी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है । कांग्रेस ने आरोप लगाया कि इसमें सीधे सीधे सरकार शामिल है । कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कहा कि वॉट्‌सऐप उन लोगों के पास मेसेज भेज रहा है, जिनके फोन हैक हुए थे । ऐसा एक मेसेज प्रियंका गांधी वाड्रा को भी मिला है । उन्होंने कहा कि अब लोग कह रहे हैं अबकी बार जासूसी सरकार । कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोग बीजेपी के लिए एक नया नाम बता रहे है भारतीय जासूसी पार्टी । पत्रकारों, नेताओं और ऐक्टिविस्टों की जासूसी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पेगासस स्पाइवेयर सिर्फ और सिर्फ सरकार को बेचा जा सकता है, किसी और को नहीं । उन्होंने कहा कि २०१९ के संसदीय चुनाव के दौरान पेगासस स्पाइवेयर से नेताओं, पत्रकारों और ऐक्टिविस्टो के फोन को टेप किया गया और सरकार को इसकी जानकारी थी । सुरजेवाला ने यह भी दावा किया कि कौन-कौन से इंटरनेट, ब्रॉडबैंड नेटवर्क करप्ट कर लिए गए पेगासस के द्वारा, इसके बारे में भी कांग्रेस को जानकारी है । कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि जासूसी से सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद और राज्य सरकारों तक कोई भी अछूता नहीं है । उन्होंने कहा, नैशनल इन्फॉर्मेंटिक्स सेंटर यह नैशनल इंटरनेट बैकबोन पर चलता है जो बीएसएनएल और वीएसएनएल चलाती है । वहां भी ये पेगासस स्पाइवेयर पाया गया । अगर ऐसा है तो देश के सुप्रीम कोर्ट से लेकर, संसद से लेकर देश की प्रांतीय और देश की सरकार से लेकर कुछ भी बचा नहीं है ।

Related posts

आजम खान की यूनिवर्सिटी पर लगा ३.२७ करोड़ जुर्माना

aapnugujarat

રેલવેએ કર્યો ટિકિટ બુકિંગમાં કર્યો મોટો ફેરફાર

aapnugujarat

ફાયર ઇન્સ્યોરન્સ પ્રિમિયમ ૧ જુલાઈથી વધી શકે : રિપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1