Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

केंद्र सरकार ने गेहूं की MSP बढ़ाई

केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले लाखों किसानों को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में रबी फसल के लिए गेहूं और और बाजरे का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 85 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया गया है। पिछले साल गेहूं का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 1840 रुपए प्रति क्विंटल था, जो इस साल बढ़कर अब 1925 रुपए प्रति क्विंटल हो जाएगा। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने दालों के न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में 325 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करने को अपनी अनुमति दे दी है। रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की सिफारिश सीएसीपी यानी कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ने की थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक से किसानों को काफी उम्मीदें थीं और उन्हें बड़ी राहत मिल गई है।
गेहूं का समर्थन मूल्य 1840 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 1,925 रुपए हो गया है। इसमें 85 रुपए का इजाफा हुआ है। जौ के एमएसपी में 85 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है। पहले यह 1,440 रुपए प्रति क्विंटल था, जो अब 1,525 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं मसूर के एमएसपी में भी 325 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है, जिसके बाद यह 4,800 रुपए हो गया है। जबकि पहले यह 4,475 रुपए था। चना का एमएसपी 255 रुपए बढ़ाकर 4,875 रुपए प्रति क्विंटल किया गया। इससे पिछले साल यह 4,620 रुपए प्रति क्विंटल था। बता दें कि अक्तूबर से मार्च के बीच होने वाली सभी फसलें को रबी फसल कहा जाता है। मार्च एवं अप्रैल माह में रबी फसलों की कटाई की जाती है। इस दौरान फसलों को सिंचाई के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है।

Related posts

Union Minister Ravi Shankar Prasad took charge of the Ministry of Law and Justice

aapnugujarat

भारत ने किया पृथ्वी-टू मिसाइल परीक्षण

aapnugujarat

એટીએમ રોકડ કટોકટી હજુ પાંચ દિન રહેશે : નોટબંધીની યાદ તાજી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1