Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

वोटों के लालच में पवार को हुआ मोतियाबिंद : अमित शाह

महाराष्ट्र के राजौरा में केन्द्रीय गृहमंत्री एवं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और एनसीपी पर जमकर हमला बोला । शाह ने इस दौरान दोनों पार्टियों को वंशवादी करार दिया । शाह ने यह भी कहा कि वोटों के लालच में शरद पवार को मोतियाबिंद हो गया है । शाह ने कहा, महाराष्ट्र में एक तरफ देशभक्तों की पार्टी है, जिसका नेतृत्व पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम देवेन्द्र फडणवीस जी कर रहे हैं । दूसरी तरफ वंशवादी पार्टियों का एक समूह है, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी और शरद पवार कर रहे हैं । बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि यह छत्रपति शिवाजी, वीर सावरकर और बाल गंगाधर तिलक की भूमि है । इस जमीन से स्वराज की लड़ाई शुरू हुई और वह (शरद पवार) पूछते हैं कि आर्टिकल ३७० और और महाराष्ट्र में संबंध क्या है । शाह ने कहा, पवार साहब ! आपको वोट के लालच में मोतियाबिंद हो गया है, आप यह नहीं देख सकते हैं कि राज्य के लोग क्या चाहते हैं । आपको बता दें कि महाराष्ट्र में २८८ विधानसभा सीटों के लिए २१ अक्?टूबर को एक चरण में मतदान होगा । वोटों की गिनती २४ अक्?टूबर को होगी । २०१४ के विधानसभा चुनाव में १२२ सीटों पर जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी । २५ सालों में पहली बार शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा और अपने दम पर कोई भी बहुमत तक नहीं पहुंच सका था । चुनाव के बाद दोनों ने एक बार फिर गठबंधन सरकार बनाई थी । देवेंद्र फडणवीस सीएम बने थे । इस चुनाव में शिवसेना ने कुल ६३ सीटों पर जीत हासिल की थी । वहीं कांग्रेस के खाते में ४२ और एनसीपी के खाते में ४१ सीटें रही थीं । पिछले चुनाव में बीजेपी को २८ फीसदी और शिवसेना को १९ प्रतिशत वोट मिले थे ।

Related posts

लश्कर ए तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

aapnugujarat

આજનું ભારત, મહાત્મા ગાંધીનું ભારત નથી રહ્યું : ફારુક અબ્દુલ્લા

editor

જમ્મુ કાશ્મીરમાં બે ત્રાસવાદી ફુંકાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1