Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

दूरसंचार उद्योग की आय अप्रैल-जून में बढ़कर हुई 39,123 करोड़ रुपए हुई

दूरसंचार उद्योग की फोन कॉल, इंटरनेट और अन्य सेवाओं से आय इस साल अप्रैल-जून अवधि में बढ़कर 39,123 करोड़ रुपए हो गई। इससे पहले लगातार चार तिमाहियों में उनकी आय में गिरावट देखी गई थी। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। उपभोक्ताओं को सीधे सेवाएं उपलब्ध कराने वाली दूरसंचार कंपनियों की आय अप्रैल-जून अवधि में 11.98 प्रतिशत बढ़कर 28,650.28 करोड़ रुपए हो गयी जो पिछले साल इसी अवधि में 25,585.07 करोड़ रुपए थी। उपभोक्ताओं को सीधे सेवाएं उपलब्ध कराने वाली दूरसंचार कंपनियों की दूरसंचार उद्योग में 73 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है। उद्योग की आय में हुई वृद्धि से सरकार को लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क के रूप में अधिक प्राप्ति हुई है। आलोच्य तिमाही के दौरान सरकार को मिलने वाली लाइसेंस फीस की राशि 8.48 प्रतिशत बढ़कर 3,133 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। रिपोर्ट के मुताबिक जून 2019 को समाप्त तिमाही के दौरान दूरसंचार सेवा क्षेत्र का सकल राजस्व 61,535 करोड़ रुपए और समायोजित सकल राजस्व 39,124 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले इनमें क्रमश: 5.37 और 7.03 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

Related posts

સેંસેક્સ રેકોર્ડ ૩૭૪૯૪ની સપાટીએ

aapnugujarat

Sensex ends with 129.98 points high, Nifty closes at 11910.30

aapnugujarat

रोज 30 करोड़ साइबर हमले झेल रही Alibaba

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1