Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली-एनसीआर में १ अगस्त तक सुहाना रहेगा मौसम

वीकंड में दिल्ली में बारिश होने के बाद अब अगले सप्ताह भी राहत की उम्मीद है । मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में १ अगस्त तक गर्मी में कमी बने रहने की संभावना है । शुक्रवार को दिल्ली समेत आसपास के शहरों में अच्छी बारिश देखने को मिली थी । मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक कम या अधिक बारिश जारी रह सकती है । शुक्रवार रात ८.३० तक सफदरजंग वेदर स्टेशन पर ८.६ मिलीमीटर बारिश हुई है । हालांकि दक्षिणी दिल्ली के अन्य इलाकों में बारिश अधिक होने के चलते जलभराव का सामना करना पड़ा और ऑफिस आवर्स में जाम की समस्या का सामना करना पड़ा । मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले सप्ताह भी राहत की उम्मीद है । १ अगस्त तक कहीं हल्की तो कहीं ज्यादा बारिश होने की संभावना है । दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान ३२.५ डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस सीजन में सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस तक कम रहा ।

Related posts

એક જ પ્રોડક્ટ માટે જુદી જુદી એમઆરપી સામે મનાઈ

aapnugujarat

કબર માટે ત્રણ હાથ જમીન જોઇતી હોય તો વંદેમાતરમ્‌ ગાવું પડશે : ગિરિરાજસિંહ

aapnugujarat

मोदी जी सवालों का सामना करो, देश आपसे बहुत कुछ पूछ रहा है : राहुल गांधी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1