Aapnu Gujarat
રમતગમત

शास्त्री को कोच पद के लिए दोबारा करना होगा आवेदन

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया के मुख्य कोच सहित सहयोगी स्टाफ के लिए जल्द ही नए आवेदन मंगवाएगा । इस तरह से मुख्य कोच रवि शास्त्री को फिर से आवेदन करना होगा क्योंकि उनका अनुबंध अगले महीने के वेस्ट इंडीज दौरे के बाद समाप्त हो जाएगा । सहयोगी स्टाफ में शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर हैं । बता दें वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन पर बीसीसीआई में नियुक्त प्रशासनिक समिति (ष्ट्रून्) कप्तान और कोच से टीम के प्रदर्शन पर चर्चा करेगी, जहां कोच और कप्तान से टीम के प्रदर्शन को लेकर सवाल-जवाब भी होंगे । वेस्ट इंडीज के ३ अगस्त से ३ सितंबर तक होने वाले दौरे के कारण इनका कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद ४५ दिन तक बढ़ाया गया है । ये सभी नए सिरे से आवेदन कर सकते हैं लेकिन टीम को नया ट्रेनर और फिजियो मिलना तय है क्योंकि शंकर बासु और पैट्रिक फरहार्ट भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के साथ ही सहयोगी स्टाफ से हट गए थे । वेस्ट इंडीज दौरे के बाद भारत की घरेलू सीरीज १५ सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी । शास्त्री को अनिल कुंबले का कार्यकाल विवादास्पद परिस्थितियों में बीच में समाप्त हो जाने के बाद २०१७ में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था । यह ५७ वर्षीय पूर्व कप्तान अगस्त २०१४ से जून २०१६ तक भारतीय टीम के निदेशक भी रहे थे । भारत ने हालांकि उनके कोच रहते हुए कोई बड़ा आईसीसी टूर्नमेंट नहीं जीता हालांकि टीम ने इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था । बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, हमारी वेबसाइट पर एक या दो दिन में इन पदों के लिए आवेदन दिया जाएगा । सहयोगी स्टाफ के अलावा टीम मैनेजर पद के लिए भी नए सिरे से आवेदन मंगाए जाएंगे ।

Related posts

कोहली के खिलाफ पहले टेस्ट में मुझे बढ़त हासिल होगी : हेजलवुड

editor

શ્રીલંકા ટૂર પહેલાં હાર્દિક પંડ્યાએ તૈયારીઓ શરૂ કરી

editor

ભારતીય ટીમને શહીદ સૈનિકોની યાદમાં સૈન્ય કેપ પહેરવાની પરવાનગી આપવામાં આવીઃ આઈસીસી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1