Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात की राज्यसभा सीटों पर अलग चुनाव की कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार

गुजरात में खाली हुई राज्यसभा की दो सीटों पर अलग से चुनाव कराने संबंधी कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। अदालत ने कहा कि वो चुनाव आयोग का रुख कर सकते हैं। कांग्रेस नेता परेशभाई धनानी ने गुजरात की राज्यसभा सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने के खिलाफ याचिका दायर की थी। अदालत ने उनकी याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। चुनाव आयोग की ओर से 15 जून को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोनों सीटों के लिए चुनाव पांच जुलाई को ही होने हैं।
EC ने स्पष्ट किया कि राज्यसभा सहित दोनों सदनों की सभी रिक्तियों पर उपचुनाव के लिए उन्हें अलग-अलग रिक्तियां माना जाएगा और अलग-अलग अधिसूचना जारी की जाएगी तथा चुनाव भी अलग-अलग होंगे। इनका कार्यक्रम समान हो सकता है। लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार में राज्यसभा से लोकसभा के सदस्य बने अमित शाह गृह मंत्रालय और स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का प्रभारी बनाया गया है।

Related posts

Gujarat bags two awards in the Health Sector from the Central Government

aapnugujarat

ભારતીય દલિત સાહિત્ય અકાદમી દ્વારા કારોબારી સંગઠન બનાવવા બેઠકનું આયોજન

aapnugujarat

કડીના શિક્ષક દ્વારા કોરોના સામે રક્ષણ મેળવવા પ્રાકૃતિક માનવ કલ્યાણ પ્રાર્થના તથા પ્રદક્ષિણા યજ્ઞ યોજાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1