Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कार में घुसे पांच वर्ष के बच्चे ने जान गंवाई

अहमदाबाद के बापूनगर के हीरावाडी क्षेत्र में कार में दम घुटने की वजह से पांच वर्ष के एक बच्चे की मौत होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई । पांच वर्ष का बच्चा खेलते-खेलते रास्ते के पास पार्क की गई एक कार में घुस गया और बाद में दरवाजा लॉक हो जाने से दम घुटने की वजह से बच्चा बेहोश हो गया । स्थानीय निवासियों ने कार का दरवाजा तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले गये थे लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मृतक घोषित कर दिया । इस घटना अपने छोटे बच्चे को जैसे-तैसे खेलने के लिए छोड़ देते अभिभावकों के लिए यह घटना सबक समान है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के बापूनगर के पास स्थित हीरावाडी क्षेत्र में पायल प्लाजा के पास पिछले १५ दिन से मरून कलर की एक मारूति एस्टीम कार पड़ी थी । कई दिनों से पड़ी रही इस कार में पांच वर्ष का अक्षय खेलते-खेलते कार के अंदर घुस गया । लेकिन अंदर जाने से कार का दरवाजा लॉक हो गया । पांच वर्ष के बच्चे को दरवाजा खोलने नहीं आने से यह कार में दम घुटने लगा जिसकी वजह से वह बेहोश हो गया । दूसरी तरफ काफी समय होने के बावजूद भी अक्षय घर पर नहीं आने पर इसके मां-पिता ने इसकी खोजबीन शुरू कर दी । तब प्लाजा के पास कार में अक्षय दिखाई देने पर उन्होंने कार का दरवाजा तोड़कर अक्षय को बाहर निकाला । लेकिन तब तक काफी लेट हो चुका था । वह तुरंत अक्षय को सिविल अस्पताल ले गये । लेकिन डॉक्टरों ने अक्षय को मृतक घोषित कर दिया था । छोटे बच्चे खेलते हो तब अभिभावकों को कितना ध्यान रखना पड़े यह मामले का यह सबूत है । बच्चा खेलते-खेलते अपनी जान गंवा सकता है, इस बात का ध्यान बच्चों को नहीं होता है । इसी वजह से बच्चा जब खेलने के लिए बाहर जाता हो तब घर के बुजुर्ग लोगों को विशेष उन पर ध्यान रखना चाहिए । अभिभावकों यह पूरी घटना चेतावनीरूप और सबक समान है ।

Related posts

લાયસન્સ વિનાની તમામ મીટશોપ બંધ કરો : હાઈકોર્ટ

aapnugujarat

કચ્છ-ઉત્તર ગુજરાતના ઘણાં વિસ્તારમાં કમોસમી વરસાદ

aapnugujarat

મોડાસામાં લૂંટેરી દુલ્હન માત્ર 60 જ કલાકમાં ખેલ પાડીને ફરાર થઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1