Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई के लिए अदालत में माल्या की पेशी

विवादित शराब कारोबारी विजय माल्या प्रत्यर्पण से जुड़े अपने मुकदमे की सुनवाई के लिए शुक्रवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश हुए । माल्या करीब ९,००० करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोप में भारत में वांछित है । पिछले साल अप्रैल में स्कॉटलैंड यार्ड की ओर से प्रत्यर्पण वॉरंट पर अपनी गिरफ्तारी के बाद से वह ६५०,००० पाउंड की जमानत पर हैं । माल्या ने स्थानीय वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत के बाहर पत्रकारों से कहा, अदालत में एक और दिन । विजय माल्या के केस की अगली सुनवाई ११ जुलाई को होगी । वेस्टमिंस्टर अदालत की मुख्य मैजिस्ट्रेट एम्मा अर्बथनॉट भारत सरकार की ओर से दलीलें पेश कर रही क्राउन अभियोजन सेवा से मांगी गई कुछ अतिरिक्त सामग्री पर विचार करने वाली है । उन्होंने इस मामले में फैसले की समयसीमा भी तय कर दी है । फैसला अगले महीने आने की संभावना है । बीते १६ मार्च को मामले की आखिरी सुनवाई में जज ने कहा था कि यह पूरी तरह साफ है कि माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज देने वाले भारतीय बैंको की ओर से नियम तोड़े गए थे । उन्होंने कहा, इस बात के साफ संकेत हैं कि बैंक अपने ही दिशानिर्देशों के खिलाफ गए । जज ने बैंक अधिकारियों को आमंत्रित किया कि वे इस मामले में शामिल कुछ बैंक अधिकारियों के खिलाफ केस को स्पष्ट करें क्योंकि वह माल्या के खिलाफ साजिश के आरोपों से जुड़े है । आज की सुनवाई ऐसे समय में हो रही है जब प्रत्यर्पण पर वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत के एक पिछले फैसले के खिलाफ भारत सरकार की ओर से उच्च न्यायालय में की गई अपील नकार दी गई थी । साल २००० में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोन्ये से जुड़े मैच फिक्सिंग मामले में अहम आरोपी और भारत में वंछित संजीव कुमार चावला को दिल्ली के तिहाड़ जेल की गंभीर स्थितियों के मुद्दे पर मानवाधिकारों के आधार पर पिछले साल अक्तूबर में आरोपमुक्त कर दिया गया था ।

Related posts

કોરિયન કટોકટી વચ્ચે દલાલ સ્ટ્રીટમાં વેચવાલી રહી શકે છે

aapnugujarat

શેરબજાર કર્ણાટકના પરિણામ પહેલા ફ્લેટ : વેપારી સાવચેત

aapnugujarat

૫૦ શહેરમાં ૬૦ ટકાથી વધુ હાઉસિંગ પ્રોજેક્ટો અટવાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1