Aapnu Gujarat
ગુજરાત

महिला वैज्ञानिक ने पति-सास के विरूद्ध दहेज की शिकायत

सेटेलाइट क्षेत्र में स्थित इसरो में डयुटी कर रही और साउथ बोपल में रहती महिला वैज्ञानिक ने अपने पति और सास -ससुर के विरूद्ध में शारीरिक और मानसिक यातना की शिकायत बोपल पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी है । मूल मध्यप्रदेश की निवासी और फिलहाल साउथ बोपल में रहती एक महिला वैज्ञानिक सेटेलाइट क्षेत्र में इसरो में महिला वैज्ञानिक के तौर पर डयुटी करती है । शादी के बाद उसके पति ने उसे अच्छे तरीके से रखा था, लेकिन इसके बाद अक्सर परेशान करके आपका वेतन ज्यादा है । जिसकी वजह से आपको अभिमान हो गया है यह बताकर मानसिक यातना देते थे । महिला वैज्ञानिक के सास-ससुर भी जब घर आते थे तब आप पिताजी के घर से दहेज कम लायी है आप पैसेवाले की बेटी हो । हमारे पर बैंक का कर्ज है । इसलिए आपके पिताजी के घर से चार लाख रुपये लेकर आने के लिए कहा था ।
महिला वैज्ञानिक ने अपने पिता के घर से चार लाख रुपये लेकर आयी और बैंक का कर्ज चुकाया फिर भी अक्सर झगड़े करते थे ।
महिला वैज्ञानिक के पति गलत संदेह करके अलग रहने के लिए चले गये थे और बारबार धमकी देकर मकान खाली करके अपनी बेटी के साथ चली जाओ नहीं तो जान से मार दूंगा ऐसी धमकी देता था । आप अपना मकान खाली करके चली जा नहीं तो बदनाम करके आपकी नौकरी छुड़ा दूंगा ऐसा कहकर धमकी देते थे । इस मामले में शिकायत दर्ज करायी गई थी इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

કોન્ટ્રાકટરોની અચોકકસ મુદતની હડતાળથી ધોવાઈ ગયેલા રસ્તાઓના રિસરફેસના કામ અટવાશે

aapnugujarat

વિરમગામ નગરપાલિકામાં 3 મહિનાથી પગાર થી વંચિત, સફાઇ કામદારોએ પગાર ના પ્રશ્ર્ને લેખિતમાં રજુઆત કામથી અળગા રહ્યા.

aapnugujarat

ઓખીની અસર હેઠળ ગુજરાતના ૭૪ તાલુકામાં વરસાદ નોંધાયો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1