Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

मध्य प्रदेश में चुनाव के लिए कांग्रेस १० हजार वक्ता तैयार करेंगी

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ऐसे लोगों की खोज कर रही है जो कई स्तरों पर मीडिया के साथ बातचीत के अलावा पार्टी के लिए प्रचार कर सकें । राज्य में दिसम्बर में चुनाव होने वाले है और कांग्रेस वहां जमीनी स्तर पर प्रचार अभियान करना चाहती है । पार्टी के नेताओं ने बताया कि कांग्रेस राज्य में सभी ६५,००० मतदान केंद्रो तक पहुंचने के लिए १०,००० वक्ताओं की एक टीम बनाने पर विचार कर रही है । गुजरात चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देने के बाद कांग्रेस का हौसला बढ़ा हुआ है । उसने मध्य प्रदेश में अपने १० वरिष्ठ नेताओं को वक्ताओं की टीम तैयार करने की जम्मेदारी दी है । गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया, हमने उन लोगों से आवेदन मंगाए हैं, जो राज्य में हमारे लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से प्रचार में शामिल होना चाहते है । हमारा मकसद किसी को भी अस्वीकार करने का नहीं है और हम आगे आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ जोड़ेगे । उन्होंने बताया कि पार्टी को अभी तक लगभग १४०० लोगों ने आवेदन दिए है । उनका भोपाल में इंटरव्यू लिया गया है ।  दोशी ने बताया कि पार्टी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें सही जगह पर तैनात करना चाहती है । कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को तीन-चार जिलों के साथ ११ जोन में बांटा है और प्रतिभाओं की खोज अब जोन के स्तर पर खत्म होगी ।

Related posts

બેન્કો ક્રૂર રીતે લોનની વસૂલાત કરવાનું બંધ કરે : NIRMALA SITHARAMAN

aapnugujarat

मुंबई हमले के जख्म को नहीं भूल सकता भारत : पीएम मोदी

editor

પ્રિયંકા ગાંધીમાં મતદારોને પ્રભાવિત કરવાનો કરિશ્મા છે : શશી થરુર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1