Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पद्मावती : बीजेपी नेता अम्मू ने पद से इस्तीफा दिया

पद्मावती फिल्म को लेकर विवादित बयान देने वाले बीजेपी हरियाणा के चीफ मीडिया कोओर्डिनेटर सूरजपाल अम्मू ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया । अम्मू ने अपने इस्तीफे के लिए हरियाणा के सीएम खट्टर को जिम्मेदार ठहराया और जमकर भड़ास निकाली । अम्मू ने खट्टर पर भड़कते हुए कहा कि उन्होंने भारी मन से इस्तीफा दिया है । उन्होंने कहा, मैं हरियाणा के सीएम के व्यवहार से दुखी हूं । मैने इतना घमंडी बीजेपी सीएम कभी नहीं देखा है, जिसे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और समुदाय के प्रतिनिधियों की परवाह भी नहीं है । इस्तीफे की पुष्टि करते हुए अम्मू ने कहा कि सूबह सपना आया था और कुछ लोग शहादत मांग रहे थे । अपने अगले कदम पर उन्होंने कहा कि इसका खुलासा ९ तारीख को पंचकुला रैली में करेंगे । यह रैली फिल्म पर प्रतिबंध की मांग पर दबाव बनाने के लिए रखी गई है । अपने इस्तीफे में अम्मू ने लिखा है कि मुख्यमंत्री के इर्दगिर्द कुछ अवांछिक लोगो का एक समूह है जो उन्हे बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं से पिछले तीन सालों से दूर कर रहा है । अम्मू ने यह भी लिखा है कि वह बीजेपी के साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे । बता दें कि सुरजपाल के विवादित बयान के बाद पढ़े सियासी धमासान के बीच बीजेपी ने अम्मू के खिलाफ कार्रवाई का संकेत देते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया था । साथ ही जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पद्मावती को लेकर बयानबाजी कर रहे नेताओं को कड़ी फटकार लगाई, सूरजपाल के इस्तीफे को उससे भी जोड़ कर देखा जा रहा है ।

Related posts

महाराष्ट्र सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, एक लाख बिजली कर्मियों के लिए बोनस का ऐलान

editor

સૌથી સફળ ફાઈઝર કંપનીનો રસીની મંજૂરી મેળવવા પ્રયાસ

editor

भाजपा में हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार कराए, जेल में रहकर भी जीतूंगी चुनाव : ममता

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1