Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद के दक्षिण जोन में ६ वर्ष में ४.२८ करोड़ टेन्कर पीछे खर्च हुए

एक तरफ शहर में नर्मदा योजना संदर्भ में गत ६ सितम्बर से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हरएक जोन में नर्मदा रथ गया था । अहमदाबाद में १३ सितम्बर तक नर्मदा रथ चलता रहा था । यह नर्मदा रथ के स्वागत में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के उच्च पदाधिकारियों तथा स्थानीय विधायक शामिल हुए थे । अब केवडिया कोलोनी में आयोजित नर्मदा महोत्सव के राज्यस्तर के समापन समारोह में उपस्थित रहने के लिए यह रथ को रवाना करने की वजह से आज शाम को रिवरफ्रन्ट के इवेन्ट सेन्टर में प्रशासन द्वारा समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मेयर, कमिशनर, सांसद, विधायक सहित के महानुभाव उपस्थित रहेंगे । हालांकि दूसरी तरफ शहर में एक या दूसरे प्रकार का पानी की तंगी देखने को मिलती है । अकेले दक्षिण जोन में पिछले छह वर्ष में पानी बिना परेशान हो रहे नागरिकों को पानी उपलब्ध कराने के लिए ४.२८ करोड़ रुपये की भारी रकम नीविदा के पीछे खर्च किया गया है । यह विरोधाभास भी चर्चास्पद हो गया है । नर्मदा महोत्सव के तहत शहर में निकली रथयात्रा में बाइक- स्कूटर रैली, साइकिल यात्रा, सांस्कृति कार्यक्रम, गरबा सहित का उत्सव मनाया गया था । शहर में छह रथ द्वारा निकलकर नर्मदा के गीत सहित ऑडियो-विज्युअल प्रदर्शन नागरिकों को बताया गया था । कई स्थलों पर नागरिकों ने खुद नर्मदा रथयात्रा को मां नर्मदा की आरती करके स्वागत किया गया था । यह समग्र आयोजन के पीछे म्युनिसिपल तिजोरी में से लाखों रुपये खर्च हो चुके है । आज शाम को इवेन्ट सेन्टर में आयोजित होनेवाला शहर की नर्मदा रथयात्रा के भव्य समापन समारोह में मेयर गौतम शाह, सांसद किरीट सोलंकी, स्टेन्डिंग कमिटी के चेयरमैन प्रवीण पटेल और म्युनिसिपल कमिशनर मुकेशकुमार सहित के महानुभाव उपस्थित रहने की वजह से यह समापन समारोह के पीछे प्रशासन द्वारा कम से कम पांच लाख रुपये खर्च किए जायेंगे ।इसके साथ -साथ हजारों शहरीजन हररोज प्रदूषित पानी तथा पानी के नेटवर्क के अभाव में पानी की समस्या का सामना कर रहे होने का सामने आया है ।

Related posts

જનપ્રતિનિધિને આક્ષેપના આધારે દોષી ના ગણી શકાય : હાઇકોર્ટ

editor

साबरमती नदी में ५०,००० क्युसेक पानी छोड़ा गया

aapnugujarat

ગુજરાતમાં ૩૭૫થી વધારે પોટેટો કોલ્ડ સ્ટોરેજ સક્રિય

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1