Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारत-चीन सीमा पर 6 महीने में किसी तरह की कोई घुसपैठ नहीं : मोदी सरकार

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच पिछले चार महीने से तनाव कायम है। बीते कुछ महीनों में सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हवाई फायरिंग से लेकर हिंसक झड़प तक देखने को मिली है। इस बीच मोदी सरकार ने बुधवार को संसद में बताया है कि पिछले 6 महीने में भारत-चीन की सीमा पर किसी तरह की घुसपैठ नहीं हुई है। बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने यह जानकारी दी। नित्यानंद राय ने राज्यसभा में बताया कि बॉर्डर पर घुसपैठ को रोकने के लिए सरकार ने काफी कदम उठाए हैं। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बॉर्डर फेंसिंग, इंटेलिजेंस, ऑपरेशनल कॉर्डिनेशन समेत कई मसलों से पाकिस्तान से हो रही घुसपैठ को रोका गया है। एक अतारांकित प्रश्न के लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के साथ भारत की सीमा पर घुसपैठ के प्रयासों पर भी जानकारी दी है। इसके मुताबिक, सरकार ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान सीमा पर 47 बार घुसपैठ की कोशिश हुई है। सरकार की ओर से जारी लिखित जवाब के मुताबिक, भारत -पाकिस्तान सीमा पर फरवरी में एक भी घुसपैठ की कोशिश नहीं हुई है। वहीं मार्च में चार, अप्रैल में 24, मई में 8 और जुलाई में 11 घुसपैठ की कोशिश हुई है। हालांकि, जून में कोई घटना नहीं सामने आई है। बता दें कि आज संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है।

Related posts

યમુનામાં પાણીની સપાટી ખતરા સ્તરથી ઉપર

aapnugujarat

અરુણાચલ પ્રદેશ, સાઉથ સ્થિત તિબ્બેટનો હિસ્સો છે : ચીન

aapnugujarat

मनमोहन सिंह को अब दी जाएगी जेड प्लस सुरक्षा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1