Aapnu Gujarat
Uncategorized

अगस्त में कारों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

देश में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त महीने में 14.16 फीसदी बढ़ी है। कारों की बिक्री बढ़कर अब 2,15,916 यूनिट्स हो गई है जो पिछले साल की तुलना में इस महीने में 1,89,129 यूनिट्स थी। घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए। सियाम आंकड़ों की मानें तो अगस्त में 2-व्हीलर्स बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 15.6 लाख यूनिट रही है। बीते महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 15,59,665 यूनिट रही। पिछले साल से तुलना करें तो इसी महीनें में यह 15,14,196 यूनिट थी।
अगस्त 2019 में 9,37,486 यूनिट्स की तुलना में मोटरसाइकिल की बिक्री 10,32,476 इकाइयों की हुई जो 10.13 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल इसी महीने में 5,20,898 स्कूटर बिके थे जो इस साल अगस्त में 4,56,848 यूनिट्स है। इसमें 12.3 फीसदी की गिरावट आई है। मारुति सुजुकी इंडिया के एमडी एंड सीईओ केनिची आयुकावा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय ऑटो उद्योग इतिहास में सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है और उसे जीएसटी में कमी तथा प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति के रूप में सरकारी मदद की जरूरत है। आयुकावा, जो ऑटो उद्योग की संस्था सियाम के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और पिछले वित्त वर्ष से जारी सुस्ती के चलते यह क्षेत्र कई साल पीछे चला गया है।

Related posts

सौराष्ट्र और गांवों में पाटीदार बीजेपी से छिटके

aapnugujarat

धोराजी के भूखी चौकडी महेशनगर के पास रहते पत्रकार के घर पर पत्थरबाजी करके बाइक को जला दिया

aapnugujarat

अभिनेता गिरीश कर्नाड का निधन

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1