Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

कर्ज नहीं चुकाने वाले छोटे कर्जदारों को राहत संभव

अगर आपने छोटी रकम का कर्ज लिया है और उसे चुकाने में अगर कोई दिक्कत हो रही हो तो सरकारी बैंक आपके साथ नरमी से पेश आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वित्त मंत्रालय ने इस बारे में सरकारी बैंकों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। वित्त मंत्रालय ने बैंकों को नसीहत दी है कि अगर छोटे कर्जदार डिफॉल्ट करें तो उनको परेशान ना करें। कार्रवाई से पहले डिफॉल्ट की वजह समझें। वाजिब वजहों से डिफॉल्ट है तो छोटे कर्जदारों के साथ नरमी बरतें। संपत्ति जब्ती या नीलामी से पहले दूसरे विकल्प तलाशें और जरूरत पड़ने पर छोटे कर्ज तुरंत रीस्ट्रक्चर करें। बता दें कि मंदी की वजह से छोटे कारोबारियों का डिफॉल्ट बढ़ा है। डिफॉल्ट की बढ़ती घटनाओं पर सरकार सतर्क हो गई है।

Related posts

बजट में शेयरों से कमाई पर लॉन्ग टर्म गेंस टैक्स की वापसी

aapnugujarat

જૂનમાં જ ‘ધનતેરસ’ની ખરીદી

aapnugujarat

જીએસટી રિફંડના રૂ. ૧૨,૭૦૦ કરોડના દાવા મંજૂર કરાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1