Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

J&K से धारा 370 को हटाए जाने को लेकर केंद्र पर दिग्विजय और चिदंबरम ने बोला हमला

जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही कांग्रेस का एक धड़ा केंद्र सरकार पर हमलावर है। दिग्विजय ने आरोप लगाया कि केंद्र के इस फैसले के कारण कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा। वहीं, दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि मुस्लिम बहुल होने के कारण कश्मीर से भाजपा ने अनुच्छेद 370 को हटाया।
मध्यप्रदेश के सीहोर के दौरे पर आए दिग्विजय ने अनुच्छेद-370 के बारे में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि मैंने आप लोगों से कहा था कि अगर धारा 370 हटी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। देखिए आज कश्मीर जल रहा है। इन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं। कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है।
दिग्विजय ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अपील करता हूं कि इस समस्या का जल्दी हल कराइए, नहीं तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा।

Related posts

SCOની બેઠકમાં વિદેશમંત્રી જ્યશંકરે પાકિસ્તાનને ગણાવ્યુ આતંકવાદનું પ્રવક્તા

aapnugujarat

જમ્મુ-કાશ્મીરમાં પેલેસ્ટાઇનના સમર્થનમાં પ્રદર્શન કરનાર ૨૦ની ધરપકડ

editor

દક્ષિણ કાશ્મીરનાં અનંતનાગ જિલ્લામાં બે ત્રાસવાદીઓ ઠાર મરાયા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1